सूर्यग्रहण 2020 संपूर्ण लिस्ट Surya Grahan 2020 Full List

2020 में सूर्यग्रहण कब-कब होंगे Surya Grahan Dates 2020

सूर्यग्रहण 2020 सूर्यग्रहण 2020 – ग्रहण जो की एक खगोलीय घटना है ज्योतिष दृश्टिकोण से यह ग्रहो की गतिविधियों को दर्शाती है आज हम साल 2020 में लगने वाले सभी सूर्यग्रहण की दिन तारिख और इसके समय के बारे में जानेगे.

सूर्य ग्रहण क्या होता है What is Surya Grahan

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ सूर्य के चारों ओर चक्कर भी लगाती है. दूसरी ओर, चंद्रमा जो की पृथ्वी का उपग्रह है उसके चक्कर लगता है जब भी चंद्रमा पृथ्वी के चक्कर काटते-काटते सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य दिखना बंद हो जाता है. यही खगोलीय घटना सूर्यग्रहण कहलाती है. इस स्थिति में सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही सीधी रेखा में आ जाते हैं.

पहला सूर्य ग्रहण First Solar Eclipse 2020

  1. साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून 2020 रविवार के दिन लगेगा
  2. सूर्य ग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 09:15 मिनट
  3. सूर्य ग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 15:04 मिनट

पहला सूर्य ग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2020

साल 2020 में लगने वाला पहला सूर्यग्रहण भारत, दक्षिण-पूर्व, यूरोप, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका के अधिकांश भाग में दिखाई देगा.

दूसरा सूर्य ग्रहण 2020 Second Solar Eclipse 2020

  1. साल का दूसरा सूर्यग्रहण 14 दिसंबर 2020 सोमवार के दिन लगेगा.
  2. सूर्य ग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 19:03 मिनट
  3. सूर्य ग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 12:23 मिनट

राशिअनुसार जाने साल 2019 का भविष्यफल

दूसरा सूर्यग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2020

साल का दूसरा सूर्यगहण अफ्रीका महाद्वीप का दक्षिणी भाग, साउथ अमेरिका, प्रशांत महासागरीय क्षेत्र, अटलांटिक तथा हिन्द महासागर और अंटार्टिका देशों में दिखाई देगा|

error: