ज्येष्ठ अमावस्या उपाय Amavasya Upay 2025
Somvati Amavasya 2025 Date धार्मिक दृष्टि से अमावस्या तिथि बेहद ख़ास होती है. अमावस्या के दिन स्नान-दान और पितृ दोष से मुक्ति के लिए धार्मिक कर्म किए जाते हैं. हर महीने में एक अमावस्या पड़ती है इस साल ज्येष्ठ माह में आने वाली अमावस्या बेहद खास होगी क्योकि यह सोमवती अमावस्या है. सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव माता पार्वती, भगवान विष्णु जी और देवी लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है. आइये जानते है साल 2025 में सोमवती अमावस्या की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
सोमवती अमावस्या शुभ मुहूर्त 2025 Somwati Amavasya 2025 Date
- साल 2025 में सोमवती अमावस्या 26 मई सोमवार को है|
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 26 मई दोपहर 12:11 मिनट
- अमावस्या तिथि समाप्त होगी – 27 मई प्रातःकाल 08:31 मिनट
- अभिजीत मुहूर्त – प्रातःकाल 11:49 मिनट से दोपहर 12:40 मिनट|
- गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 06:31 मिनट से सायंकाल 06:54 मिनट|
सोमवती अमावस्या पूजा विधि Somwati Amavasya Vidhi
सोमवती अमावस्या के दुर्लभ योग में विशेष पूजा और उपाय किये जाते है. सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें संभव हो तो गंगा स्नान नहीं तो घर में ही गंगाजल मिले जल से स्नान करे. इसके बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। आज के दिन शिव-पार्वती, भगवान विष्णु और पीपल के वृक्ष की पूजा कर वृक्ष की 108 परिक्रमा करे इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पूजा के बाद सामर्थ्यानुसार दान करना चाहिए.
सोमवती अमावस्या उपाय Amavasya Upay
- सोमवती अमावस्या के दिन भगवान् शिव की पूजा कर शिवलिंग का जल, दूध, दही, शहद और घी से अभिषेक करना शुभ माना जाता है।
- सोमवती अमावस्या के दिन पितृ चालीसा का पाठ करने से पितरों की आत्मा की शांति मिलती है.
- सोमवती अमावस्या के दिन व्रत रखकर पीपल के पेड़ पर 108 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करने पर अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.