सूर्यग्रहण 2022 शुरू होने से पहले जरूर करे ये काम Solar Eclipse 2022

सूर्यग्रहण 2022 करना न भूले ये काम Sun Eclipse April 2022 Date Time

Solar Eclipse 2022Solar Eclipse 2022 ज्योतिष अनुसार साल का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल शनिवार को लगने जा रहा है। धार्मिक दृष्टि से यह ग्रहण बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योकि इस दिन शनिश्चरी अमावस्या भी होगी. ज्योतिष की माने तो भारतीय समयानुसार यह ग्रहण 30 अप्रैल शनिवार की मध्यरात्रि 12:15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 04:07 मिनट तक रहेगा. यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा. ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसीलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ऐसा माना जा रहा है की इस सूर्य ग्रहण के समय ग्रह और नक्षत्रों का ऐसा संयोग जो पिछले 500 सालों में कभी नहीं बना. शास्त्रों की माने तो कुछ ऐसे काम है जिन्हे सूर्य ग्रहण शुरू होने से पहले करने पर जीवन भर धनधान्य की कमी नहीं रहती तो आइये जानते है ग्रहण से पहले किये जाने वाले ये कार्य क्या है.

ग्रहण से पहले सूर्य को अर्घ्य दे Surya Grahan 2022

शास्त्रों के अनुसार सूर्यग्रहण शुरू होने से पहले सूर्य देव को लाल रंग के पुष्प डालकर अर्घ्य देना शुभ होता है. मान्यता है की जो व्यक्ति सूर्यग्रहण के दिन ग्रहण शुरू होने से पहले तांबे के लोटे से लाल पुष्प डालकर सूर्य भगवान को जल का अर्घ्य देता है उसके सभी कष्ट दूर होकर उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.  ध्यान रखे की ग्रहण काल में सूर्य देव को जल नहीं चढ़ाया जाता है.

तुलसी के पत्ते Surya Grahan 2022

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की ग्रहण के समय वातावरण में नकारात्मक किरणे निकलती है इन्ही नकारात्मक किरणों से बचने के लिए ग्रहण शुरू होने से पहले खाने पीने की चीजों में तुलसी या कुशा के पत्ते डालने चाहिए. तुलसी को अमृत सामान माना गया है जो ग्रहण के बुरे प्रभाव को नष्ट करती है ऐसे में सूर्यग्रहण शुरू होने से पहले तुलसी या कुशा तोड़कर घर में रख लेनी चाहिए और सूतक काल लगने से पहले इसे खाने-पीने की चीजों में रख देना चाहिए। इससे खाने पीने की चीजों पर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

गंगाजल घर में रख ले Surya Grahan 2022

शास्त्रों में गंगाजल या किसी भी तीर्थजल को घर में रखना शुभ माना जाता है मान्यता है की जिस घर में गंगाजल या तीर्थजल होता है वहां ग्रहण की नकारातमक किरणे कोई बुरा प्रभाव नहीं डालती है इसीलिए सूर्यग्रहण शुरू होने सी पहले आपको अपने घर में गंगाजल या किसी पवित्र नदी व तालाब का जल लाकर रखना चाहिए.

ग्रहण के पहले भोजन न पकाये Surya Grahan 2022

मान्यता है की ग्रहण शुरू होने से पहले घर में भोजन पकाकर नहीं रखना चाहिए शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान पकाया हुआ भोजन दूषित माना जाता है इसीलिए सूर्यग्रहण शुरू होने के पहले इस बात का विशेष ध्यान रखे की ग्रहण के समय घर में न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही उसे ग्रहण करना चाहिए.

पूजन सामग्री तैयार न करे Surya Grahan 2022

शास्त्रों के अनुसार ग्रहण शुरू होने से पहले इस बात का भी खास ध्यान रखे की किसी भी तरह की पूजन सामग्री पहले से ही तैयार करके ना रखे क्योकि शास्त्रों के अनुसार ग्रहण शुरू होने से पहले रखी गयी पूजन सामग्री और इस सामग्री से की गयी पूजा व्यर्थ मानी जाती है. हालाँकि ग्रहण के बाद दान की जाने वाली चीजे घर में लाकर रख लेनी चाहिए.

दान की जाने वाली चीजे ग्रहण से पहले ले आये Surya Grahan 2022

ग्रहण के बाद दान पुण्य के कार्य करना शुभ माना जाता है मान्यता है की ग्रहण के पश्चात किए गए दान से सामान्य दिनों में किए गए दान की अपेक्षा कई गुना पुण्य प्राप्त होता है। इससे घर में सुख समृद्धि आने के साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इसीलिए सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद आप जो भी चीजे दान करना चाहते है उसे ग्रहण के सूतक काल लगने से पहले ही घर ले आये ताकि आपको ग्रहण के संपूर्ण शुभ फल प्राप्त हो सके.

घर के मंदिर को ढक दे Surya Grahan 2022

शास्त्रों के अनुसार ग्रहण काल के दौरान किसी भी मंदिर में प्रवेश करने की मनाई होती है इसीलिए ग्रहण काल के समय न तो भगवान की मूर्ति को स्पर्श करना चाहिए और न ही किसी भी मंदिर में प्रवेश करना चाहिए शास्त्रों के अनुसार सूर्यग्रहण शुरू होने से पहले घर के मंदिर या पूजा स्थल को किसी पर्दे से ढक दें।

error: