चमकदार स्किन के लिए घरेलू नुस्खे Skin Whitening Home Remedy in summer

गर्मियों में कैसे पाए सुन्दर चेहरा Home Remedies for Shiny skin

Skin Whitening Home RemedySkin Whitening Home Remedy किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्यतीत होता है इसी किचन में बहुत सी ऐसी चीजे है जो हमारे बहुत काम की होती है आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो खासकर गर्मी के मौसम में आपकी स्किन का ख्याल रखने के साथ ही आपकी स्किन को चमकदार भी बना सकते है.

कच्चा दूध

दूध हमें कई तरह से फायदा पहुंचाता है यह स्किन के लिए भी बहुत उपयोगी होता है ऐसा माना जाता है कि कच्चे दूध में मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम जैसे कई तत्व चेहरे की निखार लाने मदद करते हैं. एक कटोरी में कच्चा दूध ले और कॉटन बॉल की मदद से इसे चेहरे पर लगाए. 15 मिनट तक इसे सूखने दे और फिर इसे धो ले इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा.

नींबू

चेहरे पर नींबू के इस्तेमाल से चेहरे पर चमक आती है. ऐसा माना जाता है कि ये सन टैन को दूर करने का असरदार घरेलु नुस्खा है. नींबू के रस को कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाने से चेहरे में निखार आने लगता है.

एलोवेरा जेल

माना जाता है कि एलोवेरा स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट चेहरे की कई समस्याओ को दूर करने में लाभकारी है. एलोवेरा जेल को निकालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें कुछ देर बाद चेहरा धो लें. इससे त्वचा में निखार आता है.

गुलाबजल

गुलाब जल न सिर्फ चेहरे को साफ करता है बल्कि चेहरे की सॉफ्टनेस को भी बनाये रखने में भी उपयोगी है थोड़ा सा गुलाबजल ले और रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाए. सुबह चेहरा धो लें इससे लाभ होगा.

खीरा

गर्मियों में धुप के कारण डार्क हुई स्किन पर चमक लाने में खीरा बहुत मदद करता है माना जाता है कि खीरे को कद्दूकस कर इसमें गुलाबजल या फिर दही मिलाकर लगाने से चेहरे पर गजब का निखार आने लगता है.

शहद और पपीता

स्किन व्हिटेनिंग के लिए शहद और पपीता बेहद फायदेमंद माना जाता है 2 चम्मच पपीते का पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाए इसे करीब 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दे. 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। शहद और पपीते से बना ये फेस पैक त्वचा से सन टैन हटाने में मदद करता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

नारियल तेल

नारियल तेल स्किन के लिए बहुत ही कारगर माना जाता है नारियल तेल में कद्दूकस किया हुआ कोको बटर और थोड़ा-सा पानी मिलाकर सनस्क्रीन लोशन तैयार करे. अब इसे चेहरे पर लगाए इससे त्वच्चा चमकदार बनती है.

केले का फेस पैक

माना जाता है कि केले का फेस पैक भी चेहरे में ग्लो लाता है. केले को अच्छी तरह से मैश करके इसमें 1 चम्मच दूध मिलाकर आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाए फिर साफ पानी से धो ले. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आने के साथ ही चेहरे की टैनिंग कम हो जाती है।

आलू का पेस्ट

आलू स्किन के लिए बहुत उपयोगी होता है आलू को छीलकर पीस लें इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाये अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे स्किन पर लगाएं और सूखने दें सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे में गजब की चमक आने लगती है.

स्किन हाइड्रेट रखे

माना जाता है कि गर्मियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखना चाहिए इसके लिए खूब पानी पिए आप जितना पानी पियेंगे उतना ही आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और सनबर्न कम होगा इससे स्किन भी चमकदार रहेगी.

error: