Singh Rashifal 2022 Leo Horoscope 2022 Prediction

सिंह राशि 2022 राशिफल Leo Horoscope 2022

Singh Rashifal 2022 Singh Rashifal 2022  आज हम आपको बताएँगे सिंह राशिफल 2022 सिंह 2022 राशि भविष्यफल  सिंह राशि के लोगो के लिए कैसा रहने वाला है साल 2022 . इसमें हम जानेंगे सिंह राशि के लोगो का स्वभाव, शिक्षा, करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति और उनका स्वास्थ कैसा रहेगा आने वाले साल 2022 में.

सिंह राशि की लकी चीजे –

लकी नंबर – 1, 5, 9

लकी दिन – रविवार और मंगलवार ।

लकी कलर  – गोल्डन, ऑरेंज, येलो   ।

लकी स्टोन – रूबी ।

सिंह राशि के लोगो का स्वभाव –

सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. जिस कारण इस राशि के लोग मजबूत, आत्म विश्वासी और साहसी गुणों से संपन्न होते है .ये अपने से जुड़े लोगो को हमेशा खुश देखना चाहते है. किसी अन्य व्यक्ति के अधीन रहकर कार्य करना इन्हें पसंद नहीं होता| इस राशि के लोग अपनी ऊर्जा और उत्साह के बल पर बहुत कुछ हासिल करने की क्षमता रखते हैं। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी ये अपने धैर्य नहीं खोलते. और अपनी बुद्धि  और विवेक से जल्द ही हल निकाल लेते है. ये अकेले चलने में नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है. इनमे आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती.  ये लोग जो बोलते  है साफ बोलते है और हमेशा जिन्दगी को एंजॉय के साथ जीते है|  स्वभाव से थोड़े छुपे रुस्तम सिंह राशि के जातक अपनी खुशी और गम जल्दी किसी से शेयर नहीं करते लेकिन हां, दूसरो को हमेशा ख़ुश और उनके दुःख दूर करने की कोशिश में लगे रहते है| जब ये जब प्यार के रिश्ते में आ जाते है तो इनका स्वभाव काफी सीरियस हो जाता है. प्यार में ये अपने पार्टनर पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करते है. इन्हे एक ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो इनके बिना कुछ कहे ही इनकी भावनाओ को समझ सके.

शिक्षा राशिफल 2022

इस वर्ष के राशिफल अनुसार छात्रों के लिए यह वर्ष बहुत ही उज्जवल व उन्नति वाला वर्ष रहने के संकेत कर रहे है।  उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में बाधाएं उत्पन्न तो जरूर होंगी, लेकिन पढ़ाई के प्रति  आपकी लगन और मेहनत रंग भी जरूर लाएगी।  परिश्रम के बल पर आप बड़ी से बड़ी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। मेडिकल और इंजीनियरिंग से जुड़े स्टूडेंटन्स के लिए यह समय बहुत उत्तम है. क्योकि इस वर्ष छात्रों को आगे बढ़ने के कई बेतरीन अवसर प्राप्त होंगे. छात्रों को इस वर्ष सलाह दी जाती है कि शैक्षिक मामलों पर आलस्य और लापरवाही से दूर रहे और अपने करियर पर फोकस करें. कुल मिलाकर यह वर्ष शिक्षा की प्रगति की दिशा में एक अच्छा वर्ष साबित होगा।

नौकरी – व्यवसाय राशिफल 2022 –

Singh Rashifal 2022  यह नया वर्ष करियर के लिहाज से काफी अच्छा रहने की उम्मीद है. इस समय में कार्य में मन लगेगा एवं सभी कार्य आनन्दपूर्वक पूर्ण कर पायेंगे। करियर के मामले में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. हालाँकि अच्छी सफलता के लिए आपको परिश्रम भी स्वयं से ही करना होगा. वे जातक जो जॉब कर रहे है उन्हें कार्यक्षेत्र में कुछ ऐसे नए अनुभव होंगे जो आगे चलकर आपको लाभ दिलाएंगे. कुछ जातको का मनचाहा ट्रांसफर भी इस वर्ष हो सकता है। अपने सहयोगियों एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की सहायता से आप समय पर कार्य पूरा करने में समर्थ होंगे एवं आपको आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी।अपने सहयोगियों एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की सहायता से आप समय पर कार्य पूरा करने में समर्थ होंगे एवं आपको आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी।वे जातक जो बिसनेस कर रहे है उन्हें इस वर्ष थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है. कुल मिलाकर नौकरी – व्यवसाय के मामले में यह वर्ष आपके अच्छा रहने वाला है.

आर्थिक राशिफल 2022-

Singh Rashifal 2022  आर्थिक राशिफल अनुसार यह साल आर्थिक मामलों में आपके लिए सोच समझकर आगे बढ़ने वाला रहेगा. इस साल आप अपनी आमदनी और अपने परिवार के सहयोग से धन अर्जित कर पाने में सफलता प्राप्त करेंगे. धन संबंधित लाभ तो होंगे लेकिन हल्के-फुल्के खर्चे भी  होंगे. इसलिए जबरदस्ती के खर्चे अपनी सुख-सुविधाओं पर करने से बचें और धन की बचत करने की आदत डालें. इस वर्ष यदि आप कोई बड़ा धन का निवेश करने की सोच रहे हैं तो बहुत सोच-समझकर ही कदम उठाये. कुल मिलाकर आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए एवरेज रहेगा.

पारिवारिक जीवन राशिफल 2022 –

राशिफल अनुसार पारिवारिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. अपने प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्य में आप अपने पारवारिक सदस्यों की सलाह लेंगे. काम में अधिक व्यस्तता के बाद भी आप अपने परिवार के लिए समय निकाल पाएंगे. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है। प्रत्येक परिस्थिति में अपने साथियों तथा भाई-बहनो का सहयोग मिलेगा. इस वर्ष आपके भाई-बहनों से आपका रिश्ता और प्रगाढ़ होगा। कुल मिलाकर पारवारिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा.

प्रेम और वैवाहिक जीवन राशिफल 2022-

इस वर्ष के राशिफल अनुसार  प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह वर्ष प्रेमी जातको के जीवन में ख़ुशियाँ लेकर आ सकता है. इस वर्ष प्रेमी संग आपका प्यार भरा रिश्ता काफी बढ़िया चलेगा. लव रिलेशन में विश्वास बढ़ेगा। पार्टनर से किसी खास मुद्दे पर बात करने पर स्पष्टता बढ़ेगी। अविवाहित जातिकाओं के लिये विशेष रूप से विवाह के योग बन रहे हैं। यदि आप मन ही मन किसी से प्यार करते है उनसे भी आप इस वर्ष अपने प्यार का इजहार कर सकते है. दांपत्य जीवन भी इस वर्ष आपका खुशियों  से भरा रहेगा. जीवन साथी के साथ आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. आप दोनों की आपसी समझ और प्रेम के बलबूते आपके दाम्पत्य जीवन को मजबूत कर पाएंगे.कुल मिलाकर प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए पिछले वर्ष के मुताबिक काफी बढ़िया रहने की उम्मीद है.

स्वास्थ्य राशिफल 2022-

राशिफल 2022 के अनुसार इस वर्ष आपको स्वास्थ्य के मामले में संभलकर चलने की आवश्यकता है. इस वर्ष आप अपने खान- पान और रहन सहन के तरीके में थोड़े सकारात्मक बदलाव करने से कई छोटी – मोटी बिमारियों से बच सकते है. योग,व्यवयाम और ध्यान इत्यादि को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. कुल मिलाकर सेहत के मामले में यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहेगा.

error: