नवरात्रि छठा दिन डेट टाइम मुहूर्त पूजा विधि Shardiya Navratri Sixth day Vidhi

नवरात्री 2021 छठा नवरात्री माँ कात्यायनी

Shardiya Navratri Sixth day VidhiShardiya Navratri Sixth day Vidhi मां दुर्गा का छठा रूप कात्यायनी कहलाता है. देवी कात्यायनी को गौरी, उमा, हेमावती और इस्वरी आदि नामो से भी जाना जाता है. महर्षि कात्यायन की पुत्री होने के कारण ही इनका नाम कात्यायनी पड़ा. शास्त्रों के अनुसार माँ कात्यायनी की पूजा से भक्तो को सुख समृद्धि प्राप्त होती है और विवाह के मार्ग में आ रही रूकावटे दूर होती है साथ ही माँ कात्यायनी की पूजा से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. आज हम आपको साल 2021 शारदीय नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी रूप, पूजा विधि, माँ के पसंदीदा भोग, रंग, मंत्र और इस दिन किये जाने वाले लाभकारी उपाय के बारे में बतायेगे.

मां कात्यायनी रूप Maa Katyayani 

पौराणिक कथाओ के अनुसार देवी कात्यायनी का स्वरूप बहुत ही चमकीला और देखने में बड़ा ही भव्य है. माता की चार भुजाएं और इनके दाहिनी ओर का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में और नीचे वाला वरमुद्रा में है. माँ के बाईं तरफ के ऊपरवाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल का फूल सुशोभित है और देवी कात्यायनी सिंह की सवारी करती हैं.

मां कात्यायनी पसंदीदा रंग व भोग Maa Katyayani Bhog

शास्त्रों के अनुसार दुर्गा माँ के इस छठे रूप माँ कात्यायनी का पसंदीदा रंग लाल और पीला है. माँ को आज के दिन पूजा में शहद का भोग लगाना शुभ होता है शहद माँ का पसंदीदा भोग है जिसे पाकर वह बेहद प्रसन्न रहती है और भक्तो को मनचाहा वरदान देती है.

माता माँ कात्यायनी पूजन विधि Maa Katyayani Puja Vidhi

नवरात्रि के छठे दिन प्रातःकाल स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान गणेश जी, सभी देवी देवताओ और दुर्गा माँ के छठे रूप देवी कात्यायनी का आह्वाहन करे पूजा में माँ के समक्ष घी का दीपक व धूप जलाकर रोली, चावल, पुष्प से उनका पूजन करें। मां का ध्यान करें, माँ कात्यायनी की पूजा में उन्हें पीले या लाल फूल, कच्ची हल्दी की गांठ और उनका प्रिय भोग शहद अर्पित करें

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

देवी कात्यायनी पूजा महाउपाय Maa Katyayani Puja Vidhi Upay

नवरात्री के छठे दिन देवी के छठे रूप मां माँ कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रही परेशानिया दूर होती है और भक्त को अलौकिक तेज और प्रभाव प्राप्त होता है. इनकी उपासना से रोग, संताप और हर तरह के भय नष्ट हो जाते हैं. इस दिन किये जाने वाले महाउपाय के रूप में आप नवरात्री के छठे दिन माँ कात्यायनी की विधिवत पूजा कर उनके मन्त्र का 108 बार जाप करते हुए उन्हें पूजा में सात कौड़िया, सिन्दूर, हल्दी की गांठ और चावल अर्पित करे इस उपाय से माँ आपको मनवांछित वरदान तो देती ही है साथ ही विवाह में आ रही परेशानिया भी दूर करती है.

error: