सावन शिवरात्रि व्रत शुभ मुहूर्त Masik Shivratri Shubh Muhurat 2025
Sawan Shivratri 2025 Date Time शास्त्रों में सावन मास की शिवरात्रि महाशिवरात्रि की तरह ही मानी गयी है. सावन माह भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना है. इस मास में आने वाली शिवरात्रि बेहद खास होती है. सावन शिवरात्रि का व्रत सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रखा जाता है. इस दिन व्रत उपवास कर महादेव का पूजन और जलाभिषेक करने पर हर मनोकामना पूरी होती है आइये जानते है साल 2025 में सावन शिवरात्रि व्रत कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और नियम क्या है.
सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2025 Sawan Shivratri Dates 2025
- साल 2025 में सावन शिवरात्रि व्रत 23 जुलाई |
- सावन कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ – 23 जुलाई प्रातःकाल 04:39 मिनट पर|
- सावन कृष्ण चतुर्दशी समाप्त – 24, जुलाई प्रातःकाल 02:28 मिनट|
- निशिता काल पूजा मुहूर्त – रात्रि 12:07 मिनट से रात्रि 12:48 मिनट तक|
- व्रत का पारण – 24 जुलाई प्रातःकाल 05:38 मिनट |
सावन शिवरात्रि पूजा विधि Masik Shivratri Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार सावन शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद व्रत का संकल्प कर शिवलिंग का घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही से अभिषेक करें. इसके बाद दीपक जलाकर शिव परिवार की पूजा करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं और भोग अर्पित करे. पूजा करते समय शिव मंत्रो का जाप व आरती करे साथ ही शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करे. अंत में आरती करे और अगले दिन व्रत का पारण कर व्रत संपन्न करे.
सावन शिवरात्रि नियम Masik Shivratri Upay
- शास्त्रों के अनुसार सावन शिवरात्रि का व्रत रखने वाले जातक को इस दिन फलाहार करना चाहिए.
- व्रत के अगले दिन व्रत का पारण जरूर करे इससे व्रत का पूर्ण फल मिलता है.
- शिवरात्रि के दिन तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए.
- पूजा में टूटे हुए चावल वर्जित होते है.
- भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- श्रावण माह में दही, तेल, बैगन, दूध, पत्तेदार सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए.