सावन सोमवार पूजा में भूलकर भी न करे ये काम Sawan Month Shiv Puja Niyam

सावन माह इन बातों का रखे धयान Sawan Somwar Date Time 2021

Sawan Month Shiv Puja NiyamSawan Month Shiv Puja Niyam सावन का महीना बहुत ही शुभ माना जाता है और इस माह में देवों के देव महादेव की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है. इस साल 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा और इसका समापन 22 अगस्त को होगा. मान्यता है जो भी भक्त पूरी श्रद्धा भाव से सावन महीने में भगवान शिव की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं। आज हम आपको बताएँगे सावन में शिव पूजा के दौरान आपको पूजा में किन बातो का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आपको महादेव की विशेष कृपा प्राप्त हो सके. तो आइये जानते है भगवन शिव की पूजा में कौन से कार्य वर्जित माने जाते है।

हल्दी का प्रयोग न करे Sawan Somwar Niyam

Sawan Month Shiv Puja Niyam  धार्मिक कार्यों में हल्दी का प्रयोग करना शुभ माना जाता है लेकिन ऐसी मान्यता है की शिवजी को उनकी पूजा में हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है. हल्दी का उपयोग मुख्य रूप से सौंदर्य प्रसाधन में किया जाता है जबकि शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है और शिव वैरागी होते है इसी वजह से महादेव की पूजा में हल्दी निषेध बतायी गयी है.

तुलसी, केतकी के फूल ना चढ़ाये Sawan Somwar Niyam

Sawan Month Shiv Puja Niyam  शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने और शिव पूजा के आम दिनों में भगवान शिव की पूजा करते समय ध्यान रखे की कभी भी शिवजी को तुलसी के पत्ते, केवड़े और केतकी के फूल नहीं चढाने चाहिए। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार शिव को केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाना वर्जित होता है.

कुमकुम या रोली ना चढ़ाये Sawan Somwar Niyam

Sawan Month Shiv Puja Niyam  ऐसा माना जाता है की भगवान् शिव की पूजा करते समय शिवलिंग पर जिस तरह हल्दी चढ़ाना वर्जित होता है ठीक वैसे ही शिवलिंग पर कुमकुम व रोली का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. भगवान शिव और शिवलिंग की पूजा में उन्हें चंदन से तिलक करना शुभ माना जाता है. इसीलिए ध्यान रखे की शिव पूजा में उन्हें चन्दन का ही तिलक करे.

अन्य बर्तनो से जलाभिषेक न करे Sawan Somwar Niyam

Sawan Month Shiv Puja Niyam  सावन का महीना भगवन शिव को अति प्रिय है इस माह भक्त उनका जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करते है शास्त्रों के अनुसार शिव पूजा में इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए की शिवजी या शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय अन्य बर्तनो का इस्तेमाल करने की बजाय कांस्य, ताम्बा और पीतल के बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

नारियल पानी ना चढ़ाये Sawan Somwar Niyam

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की महादेव की पूजा करते समय कभी भी नारियल पानी से उनका अभिषेक नहीं करना चाहिए क्योकि नारियल को माँ लक्ष्मी जी का ही स्वरूप माना जाता है इसीलिए सभी शुभ कार्य में नारियल प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया जाता है. लेकिन शिव पूजा में नारियल पानी शिवजी को नहीं चढ़ाया जाता है.

error: