सावन माह शुरू होने से पहले करे ये काम Sawan Month 2022 Date

सावन माह से पहले इन बातों का रखे धयान Sawan Somwar Date Time 2022

 Sawan Month 2022 Date  Sawan Month 2022 Date शास्त्रों में सावन के महीने का विशेष महत्व है सावन का महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय है। साल 2022 में सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो रही है जो 12 अगस्त तक चलेगा। सावन महीने के सोमवार बहुत खास और मनोकामना पूरी करने वाले माने जाते है इसी महीने भगवान् शिव के भक्त कावड़ यात्रा के लिए निकलते है इस माह भगवान शिव और मां पार्वती की एक साथ पूजा करने से सौभाग्य का वरदान मिलता है. मान्यता है की यदि सावन माह शुरू होने से पहले कुछ विशेष कार्य कर लिए जाय तो तो भगवान् शिव के आशीर्वाद से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है आइये जानते है वो कौन से काम है जिन्हे सावन मास शुरू होने से पहले आपको जरूर कर लेना चाहिए।

घर की साफ़ सफाई करे Sawan Somwar 2022

शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की साफ़ सुथरे व पवित्र घर में हमेशा देवी देवता वास करते है. धार्मिक दृष्टि से सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है इस माह शिव भक्त शिव को प्रसन्न करने के लिए उनका विधिवत पूजन करते है कहा जाता है की अगर आप सावन का महीना शुरू होने से पहले अपने घर की अच्छी तरह से साफ़ सफाई घर घर का कूड़ा कचरा घर से बाहर कर लेते है और साथ ही पूजा स्थल को भी अच्छी तरह से स्वच्छ कर लेते है तो आप पर महादेव की कृपा बरसती है.

घर में गंगाजल लाकर रख ले Sawan Somwar 2022

भगवान् शिव की पूजा में जल और गंगाजल का बहुत महत्व है कहते है की भगवान शिव 1 लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते है. भगवान शिव अपनी जटाओ में गंगा जी को समाये हुए है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह शुरू होने से पहले हम सभी को अपने घर में गंगाजल लाकर अवस्य रख लेना चाहिए. ताकि आप सावन में शिवजी का गंगाजल से अभिसेक कर सके और आपके घर में सुख समृद्धि का वास बना रहे.

रूद्राक्ष Sawan Somwar 2022

पौराणिक ग्रंथो के अनुसार रूद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसूओ की बूँद से हुई है. यह भगवान शिव की सभी प्रिय चीजों में से एक है इसे सुख, सौभाग्य और समृद्धि के लिए घर में लाना शुभ माना जाता है. मान्यता है की यदि सावन के महीने में या सावन मास शुरू होने से पहले ही आप अपने घर में रूद्राक्ष या इसकी माला लाकर रख देते है तो यह आपके जीवन के लिए अत्यंत शुभ और समृद्धिदायक होगा।

चांदी का चन्द्रमा  Sawan Month 2022

भगवान शिव अपने मस्तक पर चंद्रमा को धारण किये हुए हैं मान्यता है की सावन मास के पहले दिन चांदी के चन्द्रमा या मोती लाकर शिव पूजा के समय पूजास्थल पर रखकर पूजा के बाद इन्हे धारण किया जाय तो इससे भगवान शिव के साथ ही आपको चंद्र देव की विशेष कृपा भी प्राप्त होने लगती है. इससे कुंडली में चन्द्रमा की स्तिथि और जातक का मन मजबूत होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

शिवलिंग Sawan Month 2022

सावन के महीने में शिवलिंग के जलाभिषेक की बहुत मान्यता है अगर आप सावन के महीने में रोजाना मंदिर जाकर शिवजी का जलाभिषेक नहीं कर पाते है तो सावन के महीने में 1 छोटा शिवलिंग घर लाकर इसकी पूजा कर सकते है हालाँकि घर म शिवलिंग की पूजा के कई नियम है जिनका पालन भी आपको जरुर करना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखे की शिवलिंग से हर वक़्त ऊर्जा का संचार होता है इसलिए शिवलिंग पर हमेशा जलधारा रेहनी चाहिए जो ऊर्जा को शांत रखती है.

मंगल कलश स्थापित करे Sawan Somwar 2022

वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण में देवी देवताओ का वास रहता है यह दिशा भगवान की दिशा मानी गयी है इसीलिए शास्त्रों के अनुसार सावन माह शुरू होने से पहले घर के ईशान कोण की अच्छी तरह से साफ़ करने के बाद सावन माह के पहले दिन स्नान के बाद घर के ईशान कोण में जल से भरा मंगल कलश रखे.  इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। शास्त्रों के अनुसार यदि श्रावण मास शुरू होने से पहले घर का ईशान कोण खाली कर वहां पर मंगल कलश की स्थापना की जाय तो इसके अधभुद परिणाम जीवन में प्राप्त होने लगते है.

नंदी की प्रतिमा Sawan Month 2022

ज्योतिष और वास्तु में नंदी की मूर्ति का भी काफी महत्व माना गया है। नंदी भगवान शिव को बेहद प्रिय है सावन के पवित्र महीने के प्रारम्भ होने से पहले चांदी या पीतल के बने छोटे से नंदी घर लाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे आपके अंदर शक्ति और कर्मठता आने के साथ ही आप पर हमेशा लक्ष्मी जी की कृपा रहती है। नंदी की प्रतिमा आमतौर पर सोमवार को खरीदना शुभ होता है। सावन के किसी भी सोमवार को आप नंदी की प्रतिमा खरीदकर ला सकते है.

शमी का पौधा Sawan Month 2022

सावन का महीना भगवान शिव की कृपा पाने का सर्वश्रेष्ट महीना होता है. धार्मिक मान्यता अनुसार शमी का पौधा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु अनुसार ऐसी मान्यता है की अगर सावन के महीने में शमी का पौधा लाकर किसी गमले में लगाया जाय तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. साथ ही ये घर में होने वाले कलह को भी दूर करता है.

error: