सावन सोमवार पूजा विधि Sawan Month 2021 Date Time Puja Vidhi

सावन सोमवार के दिन शिवजी को जल चढाने के लोटे में दाल दे ये चीज हर मनोकामना होगी पूरी Sawan Month 2021

Sawan Month 2021 Date Time Puja VidhiSawan Month 2021 Date Time Puja Vidhi शास्त्रों में सावन के महीने की विशेष स्थान है। ये पूरा महीना भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है। सावन मास में पड़ने वाले सोमवार के दिन विशेष रूप से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा की जाती है। हिंदी पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 22 अगस्त तक रहेगा। सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ रहा है। इस साल सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे। आज हम आपको बताएँगे सावन के महीने में की जाने वाली पूजा विधि और भगवन शिव को चढ़ाये जाने वाले जल के लोटे में डाली जाने वाली एक ऐसी विशेष चीज के बारे में जो भगवन शिव को बहुत अधिक प्रिय है और जिसके प्रभाव से आपको मनोकामनाएं पूरी होती है.

सावन सोमवार महत्व

Sawan Month 2021 Date Time Puja Vidhi  शास्त्रों में सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्त्व बताया गया है मान्यता है कि सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन की गयी पूजा से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाओं को अवश्य ही पूरा करते हैं। इसी माह भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भम्रण के लिए निकलते है और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते है. सावन सोमवार के व्रत रखने से जीवन में आने वाली सभी परेशानिया दूर होकर सुख समृद्धि की प्राप्ति, खुशहाल दांपत्य जीवन और विवाह में आ रही परेशानियां शिव कृपा से दूर होती है.

सावन सोमवार पूजा विधि

Sawan Month 2021 Date Time Puja Vidhi  सावन सोमवार व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले अब सबसे पहले पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करे फिर स्वच्छ जल से उन्हें स्नान कराये. अभिषेक के दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इसके बाद शिवचालीसा व रुद्राष्टक का पाठ करे अब उन्हें बेलपत्र, शमी पत्र, दूब, कुशा, कमल, नीलकमल, कनेर के फूल, आदि उनकी प्रिय पूजन सामग्री उन्हें अर्पित करे. भोग के रूप में दूध से बनी मिठाई का भोग लगाए. पूजन के पश्चात सावन सोमवार व्रत कथा सुनें और आरती कर प्रसाद वितरण करें इस तरह सावन के प्रत्येक सोमवार को पूजा करनी चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

जल चढाने के लोटे में क्या डाले

Sawan Month 2021 Date Time Puja Vidhi  शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की सावन सोमवार में जब आप भोले बाबा को जल चढ़ाते है तो उस समय आपको जल चढ़ने के लोटे में एक विशेष चीज डालनी चाहिए क्योकि भोलेबाबा को जल बेहद प्रिय है वो अपने कंठ में हलाहल धारण किये है जिस कारण उनके शरीर में बहुत गर्मी रहती है इसीलिए भगवन शिव का ठंडी चीजों से अभिषेक करना शुभ होता है. सावन सोमवार के दिन आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर किसी शिव मंदिर या घर पर रखे शिवलिंग में जल चढ़ना है इसके लिए आप 1 लोटा जल ले ले और इस लोटे में 1 चुटकी भस्म डाल दे यह भस्म आप बाजार से खरीद भी सकते है या फिर घर में जलाई जाने वाली घूप की भस्म भी उपयोग कर सकते है भस्म भगवन शिव को बेहद प्रिय होती है इसीलिए अगर आप जल में भस्म डालकर इस जल से महादेव का अभिषेक कर देते है तो आपको भगवन भोलेबाबा की अधभुद कृपा प्राप्त होती है.

error: