सावन माह 7 महाउपाय Sawan Month 2021 | Sawan Me Kare Ye 7 Mahauapy

सावन माह जरूर करे ये उपाय Sawan Somwar Date Time 2021

 Sawan Me Kare Ye 7 Mahauapy Sawan Me Kare Ye 7 Mahauapy साल 2021 25 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होने वाली है यह महीना शिव भक्तो के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह भगवान शिव का सबसे प्रिय माह है कहते है की अगर कोई इस माह भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा और उपाय करता है तो भगवन शिव अपने भक्तो पर प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है आज हम आपको शास्त्रों के अनुसार बताये गए कुछ ऐसे महाउपाय बताने जा रहे है जो सावन माह में शिव को प्रसन्न करने के लिए बहुत खास है तो आइये जानते है इन खास उपायों के बारे में जिन्हे सावन माह में करना बहुत लाभकारी होता है.

सावन में शिव परिवार को घर लाये

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की जिस घर में सुख शांति नहीं होती है या घर के सदस्यों में मन मुटाव रहता है तो उन्हें सावन के महीने में संपूर्ण शिव परिवार की प्रतिमाये घर लाकर इनकी पूजा करनी चाहिए सुबह की पूजा के समय आपका मुँह पूर्व दिशा में और शाम की पूजा में आपका मुँह पश्चिम दिशा की और होना चाहिए. पूजा में शिव पंचाक्षरी मन्त्र का जाप करे इस उपाय से घर में सुख समृद्धि आती है.

पंचामृत से अभिषेक करे

Sawan Me Kare Ye 7 Mahauapy सावन के महीने में रोजाना भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए. अगर आप रोजाना न भी कर पाए तो सावन सोमवार इस उपाय को जरूर करे. पंचामृत बनाने के लिए गंगाजल, दूध, शहद, दही और घी को शामिल करे अब इस पंचामृत से सावन में शिवजी का अभिषेक करे इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है.

शिवलिंग पर दूध चढ़ाये

Sawan Me Kare Ye 7 Mahauapy अगर किसी जातक की शादी में कोई अड़चन आ रही है या आप मनचाहा वर पाना चाहते है तो सावन माह में सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर युक्त दूध चढ़ाएं। ऐसा करने से विवाह की दिक्कते दूर होने के साथ ही आपको मनचाहा वर प्राप्त होता है और विवाह के योग बनते है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

शिवजी को बिल्वपत्र अर्पित करे

Sawan Me Kare Ye 7 Mahauapy मान्यता है की यदि आपका कोई काम बार-बार असफल हो रहा तो आपको सावन के किसी भी सोमवार के दिन 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। इससे आपके कार्य पर आ रही सारी बाधाएं दूर होने लगती है और सफलता मिलती है.

जौ और तिल मिले जल से शिवलिंग का अभिषेक करे

Sawan Me Kare Ye 7 Mahauapy शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में शिवलिंग पर तिल, और जौ मिले जल से शिवजी को अभिषेक करना बहुत ही फायदेमंद होता है कहते है की तिल पापों का नाश करता है और जौ जीवन में सुख समृद्धि लाता है. सावन में किया यह उपाय व्यक्ति को सफलता दिलाता है.

मीठा जल चढ़ाये

Sawan Me Kare Ye 7 Mahauapy ऐसी मान्यता है की सावन के महीने में रोजाना शिवलिंग पर शक्कर मिला मीठा जल चढाने से ज्ञान की प्राप्ति होती है इस उपाय से महादेव जल्द प्रसन्न होते है और भक्तो की बुद्धि का विकास करते है सावन के महीने में इस उपाय से भगवान् शंकर ज्ञान बुद्धि और सफलता का वरदान देते है.

बैल को चारा खिलाये

यदि आप किसी परेशानी में है या कोई मनोकामना पूरी करना चाहते है तो आपको सावन माह में बैल को हरा चारा खिलाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार बैल को नंदी का ही रूप माना जाता हैं इसलिए यदि आप सावन के महीने में बैल को हरा चारा खिलाते है तो शिवजी इससे बेहद प्रसन्न होते हैं।

error: