हरियाली अमावस्या शुभ योग Hariyali Amavasya Shubh Yog 2024
Sawan Amavasya Kab Ki Hai 2024 शास्त्रों में अमावस्या तिथि का खास महत्व है. इस दिन गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान किया जाता है। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा उपासना की जाती है। इसके अलावा अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण भी किया जाता है। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं। सावन के महीने में आने वाली अमावस्या को कहीं अधिक शुभ माना गया है। सावन अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहते है. इस दिन छायादार एवं फलदार पेड़ लगाने की भी मान्यता है. आइये जानते है साल 2024 में हरियाली अमावस्या कब है, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और इस दिन क्या करे क्या न करे|
हरियाली अमावस्या शुभ मुहूर्त 2024 Sawan Amavasya 2024 Date
- साल 2024 में हरियाली अमावस्या 4 अगस्त रविवार को पड़ेगी
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 3 अगस्त दोपहर 3:50 मिनट
- अमावस्या तिथि समाप्त होगी – 4 अगस्त शाम 4:42 मिनट
- पूजा का शुभ मुहूर्त – दोपहर 02:44 मिनट से 03:37 मिनट तक
- गोधूलि पूजा मुहूर्त – शाम 07:07 मिनट से 07:29 मिनट तक
- ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:32 मिनट से 05:15 मिनट तक
हरियाली अमावस्या शुभ योग Hariyali Amavasya Shubh Yog
ज्योतिषि की मानें तो हरियाली अमावस्या पर इस बार दुर्लभ शिववास योग का निर्माण हो रहा है। भगवान शिव संध्याकाल 04:42 मिनट तक जगत की देवी मां गौरी के साथ रहेंगे। इस समय तक पूजा, जप-तप और दान-पुण्य करना शुभ होता है. इसके अलावा इस दिन रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्धि योग भी है.
हरियाली अमावस्या पूजा विधि Halharini Amavasya Pooja Vidhi
हरियाली अमावस्या के दिन सुबह उठकर स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दे. पितरों के निमित्त तर्पण कर दान-धर्म, पूजा-पाठ व ब्रह्मणों को भोजन आदि कराना चाहिए। इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बिल्व पत्र और धतूरा अर्पित करें. अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष में जल देकर परिक्रमा करे. मान्यता है की हरियाली अमावस्या के दिन आम, आंवला, पीपल, बरगद के पौधे लगाने से देवी देवताओ का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
हरियाली अमावस्या क्या करे क्या न करे Sawan Aamavasya Upay
- हरियाली अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है।
- इस दिन को पेड़-पौधे लगाने की मान्यता है.
- अमावस्या के दिन गंगा स्नान, जप-तप, दान धर्म के कार्य करने चाहिए.
- इस दिन तुलसी पूजन करने से मनोकामना पूरी होती है.
- अमावस्या के दिन कुत्ते, गाय, कौआ आदि को भोजन करना चाहिए.