सावन में शिवजी को क्या चढ़ाये Sawan 2025 Shiv Puja Vidhi

सावन शिव पूजा सामग्री Sawan Somwar Date Time 2025

sawan shiv puja

sawan shiv puja पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है. जिसका समापन 9 अगस्त को होगा. इस बार सावन 30 दिनों का है सावन में 4 सावन सोमवार व्रत रखे जायेंगे. पूरे सावन माह में कई शुभ संयोग भी बनेंगे. जिस कारण शिव भक्ति का ये महीना और भी खास होगा. शास्त्रों के अनुसार सावन माह में पूजा के दौरान भगवान शिव की विधिवत पूजा कर उन्हें उनकी कुछ खास और प्रिय चीजें अर्पित करने पर वे जल्दी प्रसन्न होते है आइये जानते है शास्त्रों के अनुसार वो ऐसी कौन सी चीजें है जो भगवन शिव की अति प्रिय है|

भगवान् शिव के प्रिय पुष्प sawan shiv puja

शास्त्रों के अनुसार भोलेनाथ को बेला, अलसी, कनेर, चंपा, चमेली, जूही, धतूरा और सफ़ेद फूल चढ़ाना बेहद शुभ होता है. मान्यताओं के अनुसार भगवन शिव को केतकी के फूल नहीं चढ़ाये जाते है.

बेलपत्र और शमी पत्र sawan shiv puja

मान्यता अनुसार बेलपत्र और शमी पत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है. श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा में उन्हें बेलपत्र अर्पित करना शुभ होता है. मान्यता है की बेल पत्र के तीन पत्ते भगवान शिव की तीन नेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। वही सावन में शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढाने से भोलेनाथ के साथ-साथ शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

गन्ने का रस sawan shiv puja

शास्त्रों के अनुसार सावन माह में भगवान शिव की पूजा के समय गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग में गन्ने का रस अर्पित करने पर जातक को दरिद्रता से छुटकारा मितला है और धन लाभ के योग बनते हैं।

साबूत चावल sawan shiv puja

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की सावन सोमवार के दिन शिव मंदिर या फिर घर पर ही महादेव की विधि-विधान से पूजा कर जल में चावल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. शिवलिंग पर चावल मिला हुआ जल अर्पित करने से कर्ज से मुक्ति और धन लाभ होता है.

हरी मूंग sawan shiv puja

सावन में भगवान शिव को हरी मूंग अर्पित करना बेहद शुभ होता है. शास्त्रों के अनुसार सावन के हर सोमवार पर महादेव को मूंग अर्पित करने से सुख और ऐश्वर्य मिलता है. सावन मास में शिवलिंग पर हरी साबूत मूंग अर्पित करने से मनोकामना की पूर्ति होती है.

error: