सावन माह समाप्त होने से पहले घर ले आये ये 1 पौधा Sawan 2021 Starting Date

शिव कृपा के लिए सावन में घर लाये ये चमत्कारिक पौधा Sawan  2021

Sawan 2021 Starting DateSawan 2021 Starting Date सावन का महीना और हरियाली भगवान भोलेनाथ को सबसे अधिक प्रिय है इसीलिए कहा जाता है की सावन के महीने में यदि आप भोलेनाथ को कुछ विशेष फूल, पत्ते चढ़ाते है और कुछ विशेष पौधे घर लेकर आते है तो ये बहुत ही चमत्कारिक फल आपको प्रदान करते है. सावन माह में पौधे लगाने से धन धन्य में वृद्धि होती है आज हम आपको शास्त्रों एक अनुसार कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे यदि आप सावन माह में घर लेकर घर में लगाते है तो आपपर महादेव की असीम कृपा प्राप्त होती है.

तुलसी का पौधा

Sawan 2021 Starting Date तुलसी का पौधा लगभग हर घर में होता है है हिन्दू धर्म में भी तुलसी के पौधे का खास महत्व है. तुलसी के पौधे को एक तरह से लक्ष्मी जी का रूप माना गया है. अगर आपके घर में किसी तरह की निगेटिव एनर्जी है तो अपने घर में सावन के महीने में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए ध्यान रखे की तुलसी का पौधा कभी भी घर की दक्षिण दिशा में न लगाए इसे हमेशा उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए तभी यह शुभ फल देता है और आपके घर मेंमाँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

मनी प्लांट

Sawan 2021 Starting Date अधिकतर लोग घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. यह न सिर्फ देखने में काफी अच्छा लगता है बल्कि ये घर के माहौल को भी खुशनुमा बना देता है वास्तु के अनुसार भी यह पौधा घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है. ये घर से नेगेटिविटी को दूर कर घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है इसे हमेशा घर के आग्नेय कोण में लगा कर रखना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

घर मे बैम्बू ट्री लगाए

वास्तु शास्त्र अनुसार बैम्बू ट्री या बांस का पौधा भी घर में लगाना शुभ होता है ये पौधा घर में उत्तम स्वस्थ्य लेकर आता है और घर के भाग्य को बढ़ाता है इसे घर में एक कांच के बर्तन में लगाकर रखना चाहिए कहते है की ये पौधा घर के बुरे दोषो को दूर करता है.

कनेर का पौधा

कनेर भगवान् शिव को अति प्रिय है कहते है की यदि आप सावन माह में कनेर का फूल भोलेनाथ पर अर्पण करते है और कनेर का 1 पौधा घर में लगाते है तो आपको महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

शमी का पौधा

शमी का पौधा भगवान शिव, शनिदेव और गणपति जी का वृक्ष माना जाता है घर में शमी का पेड़ लगाना बहुत लाभकारी होता है. मान्यता है कि शमी का पेड़ लगाने से घर में  देवी और देवताओं की कृपा हमेशा बनी रहती है. इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि भी बनी रहती है. शमी के फूल भगवान शिव को अर्पित करने से सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं.

आकड़ा या मदार का पौधा

आकड़ा या मदार का पौधा घर में नहीं लगाया जाता है इसे घर के मुख्या द्वार के अपोजिट या घर की बॉउंड्री में लगाना चाहिए मदार का पौधा इसे आयुर्वेद में सेहत के लिए काफी लाभदायक माना गया है। ये दो तरह का होता है एक नीले फूलो और एक सफ़ेद फूल वाला| सफ़ेद फूलो वाला आकड़ा भोलेनाथ को बहुत अधिक प्रिय है भोलेनाथ को इसे चढाने पर ये आपको चमत्कारिक लाभ प्रदान करता है.

बेलपत्र का पौधा

बिल्वपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है इसे भगवान शिव को अर्पित करने और इसकी पूजा करने से दरिद्रता दूर होती है और बेलपत्र के वृक्ष और सफेद आक को जोड़े से लगाने पर निरंतर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। इसे घर के मुख्या द्वार के बायीं ओर या उत्तर दिशा में लगाना शुभ होता है.

error: