सपने में साँप देखना Sapne Me Saap Dekhna Dream Meaning

सपने में साँप देखने का क्या अर्थ है Snake Dream Meaning

Dream MeaningDream Meaning शास्त्रों में सावन का महीना पवित्र महीना माना जाता है.सावन का महीना भगवान् शिव का प्रिय माह है और भगवन शिव साँप को अपने गले में धारण किये रहते है जिस कारण हिन्दू धर्म में सांप पूजनीय माने जाते है. स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में दिखने वाली चीजे हमें भविष्य के बारे में शुभ अशुभ संकेत देती है. आज हम बात करेंगे सपने में साँप देखने का क्या अर्थ होता है. तो चलिए जानते हैं कि सपने में सांप का दिखना क्या संकेत देता है.

शिवलिंग से लिपटा हुआ साँप देखना

स्वप्नशास्त्र अनुसार यदि आप सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है. आपको महादेव का आशीर्वाद मिलने वाला है. अगर किसी को ऐसा सपना आये तो शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए.

सपने में सफेद सांप देखना

स्वप्नशास्त्र अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में सफेद रंग का सांप देखता है तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है. ये सपना संकेत करता है की आपको जल्द ही कहीं से धन लाभ होने वाला है.

सपने में फन उठाये साँप को देखना

स्वप्नशास्त्र अनुसार सपने में फन उठाये साँप को देखना भी एक अच्छा सपना माना जाता है कहा जाता है की इस तरह का सपना जिस व्यक्ति को दिखाई दे तो समझना चाहिए की बहुत ही जल्द उसे अपार धन सम्पदा की प्राप्ति होने की संभावना है.

सांप को बिल में जाते देखना

स्वप्नशास्त्रनुसार अगर आप सपने में सांप को बिल में जाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको धन संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. ये सपना शुभ संकेत देता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

सपने में सांप का काटना

स्वप्नशास्त्र अनुसार अगर आप सपने में सांप को काटते हुए देखते हैं तो यह भविष्य में आने वाली किसी परेशानी का संकेत हो सकता है. माना जाता है की ऐसा सपना शुभ नहीं होता है क्योकि ये सपना निकट भविष्य में आने वाली किसी परेशानी का संकेत देता है.

error: