Saphala Ekadashi 2021 Puja Vidhi | सफला एकादशी 2021

सफला एकादशी 2021 तिथि व शुभ मुहूर्त Saphala Ekadashi 2021

Saphala Ekadashi 2021 Puja VidhiSaphala Ekadashi 2021 Puja Vidhi- शास्त्रों के अनुसार पौष माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि सफला एकादशी और ‘पौष कृष्ण एकादशी” के नाम से भी जानी जाती है, मान्यता है की जो लोग अपने जीवन में सुख और सफलता प्राप्त करना चाहते हैं,उन्हें इस एकादशी के व्रत का पालन करते हुए भगवान् विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए. आज हम आपको साल 2021 में सफला एकादशी व्रत की सही तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस व्रत के कुछ जरूरी नियमो के बारे में बताएँगे.

सफला एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2021 Saphala Ekadashi Date Time 2021

  1. साल 2021 में सफला एकादशी 9 जनवरी शनिवार के दिन है|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 8 जनवरी, रात्रि 09:40 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 9 जनवरी सायंकाल 07:17 मिनट पर|
  4. सफला एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 10 जनवरी प्रातःकाल 07:15 मिनट से प्रातःकाल 09:21 मिनट तक |

सफला एकादशी पूजा विधि Saphala Ekadashi Vrat puja Vidhi

सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के नाम से व्रत किया जाता है. इस दिन प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर घर के पूजास्थल को स्वच्छ कर ले और पूजास्थल पर भगवन विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित करे पूजा में भगवान को तुलसी के पत्ते, धूप दीप सुपारी और नारियल अर्पित करे आज के दिन शाम को भगवान कृष्ण के मंदिर में दीया जलना भी बहुत ही शुभ होता है. इसके बाद सफला एकादशी व्रत कथा का पाठ कर आरती करे और अगले दिन द्वादशी तिथि को व्रत का पारण कर ब्राह्मणों को भोजन कराकर व्रत संपन्न करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021

सफला एकादशी व्रत रखने के नियम Saphala Ekadashi Niyam 2021

  1. सफला एकादशी के दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को दिनभर निर्जल उपवास रखना चाहिए.
  2. व्रत के दिन पूजास्थल के साथ घर में भी स्वछता का ख्याल रखना चाहिए.
  3. एकादशी के व्रत में तामसिक आहार जैसे प्याज़, लहसुन,बासी भोजन का सेवन बिलकुल न करे.
  4. सफला एकादशी के दिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करे..
  5. एकादशी के अगले दिन द्वादशी तिथि को अपनी सामर्थ्यानुसार ब्राह्मण तथा गरीबों को दान देकर पारणा जरूर करना चाहिए.
  6. एकादशी के दिन झूठ बोलना और घर में कलह जैसे कार्य बिल्कुल न करे.
error: