सफला एकादशी पूजा विधि उपाय Saphala Ekadashi 2021 Date Time Muhurat 

सफला एकादशी 2021 तिथि व शुभ मुहूर्त Saphala Ekadashi 2021

Saphala Ekadashi 2021 Date Time Muhurat Saphala Ekadashi 2021 Date Time Muhurat शास्त्रों के अनुसार पौष मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी कहते हैं। ऐसी मान्यता है की जो भी जातक सफल एकादशी का व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सभी कार्य सफल होते हैं। इस दिन भगवान् विष्णु जी की आराधना और व्रत उपवास किया जाता है.  आज हम आपको साल 2021 पौष कृष्ण सफला एकादशी व्रत तिथि, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और इस दिन कार्यसिद्धि के लिए किये जाने वाले आसान उपायों के बारे में बताएँगे.

सफला एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2021 Saphala Ekadashi Date Time 2021

  1. साल 2021 में सफला एकादशी 30 दिसम्बर गुरूवार को रखा जायेगा |
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 29, दिसम्बर शाम 04:12 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 30 दिसम्बर सायंकाल 01:40 मिनट पर|
  4. सफला एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 31 दिसम्बर प्रातःकाल 07:14 मिनट से 09:18 मिनट तक |

सफला एकादशी पूजा विधि Saphala Ekadashi Vrat puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार सफला एकादशी के दिन प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि के बाद भगवन विष्णु जी के अच्युत रूप का ध्यान कर व्रत का संकल्प ले और पूरा दिन भगवान विष्णु के नाम से व्रत करे. सबसे पहले घर के पूजास्थल को स्वच्छ कर ले और पूजास्थल पर भगवन विष्णु जी व माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करे. पूजा में भगवान विष्णु को तिलक कर धूप-दीप जलाये और उन्हें पीले फल फूप, तुलसी के पत्ते, पान सुपारी और नारियल अर्पित करे इसके बाद सफला एकादशी व्रत कथा का पाठ कर आरती करे और अगले दिन द्वादशी तिथि को व्रत का पारण कर ब्राह्मणों को भोजन कराकर व्रत संपन्न करे.

सफला एकादशी का महत्व Saphala Ekadashi Importance

पद्म पुराण के अनुसार सफला एकादशी व्रत का बड़ा महत्व बताया गया है। कहते है की स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया है कि सफला एकादशी व्रत के देवता श्री नारायण हैं। जो व्यक्ति सफला एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना करता है तो जातक के भक्ति भाव से भगवान प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन में आने वाले दुःखों को दूर कर उसे कार्यो में सफलता दिलाते है. इस व्रत के प्रभाव से जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

सफला एकादशी उपाय Saphala Ekadashi Upay

Saphala Ekadashi 2021 Date Time Muhurat  मान्यता है की साल में आने वाली सभी बड़े एकादशी व्रतों में सफला एकादशी बहुत खास मानी जाती है यह दिन भगवान विष्णु जी को प्रसन्न कर और कार्यो में विजय हासिल करने के लिए शुभ होता है व्रत के प्रभाव से भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है तो आइये जानते है पौष मास की सफल एकादशी के दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपाय क्या है.

  1. सफल एकादशी के दिन किसी भी कृष्णा मंदिर में शाम के समय घी का दीपक जलाकर पीले फूलो की माला अर्पित करने से जीवन में सौभाग्य बढ़ता है.
  2. एकादशी के दिन भगवान विष्णु को दूध व केसर मिले जल से अभिषेक कराये. इससे भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न होते हैं.
  3. आज के दिन भगवान विष्णु व माँ लक्ष्मी को सफ़ेद मिठाई भोग लगाएं और इस भोग तुलसी के पत्ते डाल दे इससे धनलाभ और मनोकामना पूरी होती है.
  4. एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाकर ‘ओम भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप जरूर करे.
  5. एकादशी के दिन भगवन विष्णु जी के साथ माँ लक्ष्मी जी की पूजा भी जरूर करे.
error: