रक्षाबंधन भद्राकाल का समय Rakhi 2024 Bhadrakaal Ka Samay
Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. भाई-बहन के प्रेम का त्योहार अगस्त महीने में आता है. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहने से रक्षा बंधन कब मनाये इसे लेकर कन्फूजन बना हुआ है. आइये जानते है इस साल रक्षाबंधन कब है, शुभ योग, पूर्णिमा तिथि कब से कब तक है, भद्रा काल का समय, और राखी बांधते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें क्या है|
रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि और भद्रा का समय 2024 Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat
- साल 2024 में रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा|
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 19 अगस्त प्रातःकाल 03:04 मिनट पर|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 19 अगस्त रात्रि 11:55 मिनट पर|
- प्रदोष काल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा – 19 अगस्त सायंकाल 06:56 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट|
- रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय – 19 अगस्त दोपहर 01:30 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट|
- इस बार रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग, रवि योग, शोभन योग के अलावा सिद्धि योग भी बन रहा है|
भद्राकाल का समय 2024 Bhadrakaal Time 2024
- भद्रा पूंछ का समय – 19 अगस्त प्रातःकाल 09:51 मिनट से प्रातःकाल 10:53 मिनट तक|
- भद्रा मुख का समय – प्रातःकाल काल 10:53 मिनट से दोपहर 12:37 मिनट तक|
- भद्रा की समाप्ति – 19 अगस्त की दोपहर 01:30 मिनट पर|
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
राखी बांधने के नियम Rakshabandhan Niyam
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद ही रक्षाबंधन का पर्व मनाना चाहिए.
- भाई पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके ही राखी बंधवाये ये शुभ होता है.
- पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन के दिन विशेष रूप से भद्रा और राहुकाल का ध्यान रखना चाहिए. कभी भी भद्रा और राहुकाल के दौरान भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए ये अशुभ मुहूर्त होते है.
- राखी के दिन भाई को तिलक लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि टूटे हुए चावल का प्रयोग न करे.
- इस खास मौके पर बहनो को भाइयों की दाएं कलाई पर राखी बांधनी चाहिए.