वैसाख पूर्णिमा 2023 कब है Purnima 2023 Date Time Shubh Muhurat

वैसाख पूर्णिमा 2023 पूजा विधि Vaisakh Maas Purnima Puja Vidhi 2023

पंचांग के अनुसार हर माह का अंतिम दिन पूर्णिमा होता है पूर्णिमा के बाद ही नए माह की शुरुआत होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैसाख का महीना हिंदी साल का दूसरा महीना होता है इस साल वैसाख पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है. शास्त्रों में यह पूर्णिमा बहुत खास मानी जाती है क्योकि इस दिन कूर्म जयंती और महात्मा बुद्ध का जन्म भी हुआ था. इस तिथि के स्वामी चंद्रदेव है इस दिन स्नान, दान, व्रत और चंद्रदेव की पूजा बेहद लाभकारी होती है. आइये जानते है साल 2023 वैसाख पूर्णिमा व्रत तिथि, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

वैसाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2023 Vaisakh Purnima 2023 Shubh Muhurat

  1. साल 2023 में वैसाख पूर्णिमा का व्रत 5 मई शुक्रवार के दिन रखा जायेगा|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 04, मई रात्रि 11:44 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 05, मई रात्रि 11:03 मिनट पर|
  4. स्नान दान का मुहूर्त – सुबह 04:12 – सुबह 04:55
  5. सत्यनारायण पूजा मुहूर्त – सुबह 07:18 – सुबह 08:58
  6. चंद्रोदय को अर्घ्य देने का समय – शाम 06.45
  7. लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त – 05 मई 2023, रात 11:56 – 06 मई 2023, प्रात: 12:39
  8. कूर्म जयंती पूजा मुहूर्त – शाम 04.18 – शाम 0.59

वैसाख पूर्णिमा पूजा विधि Vaisakh Purnima puja vidhi

पूर्णिमा के दिन माँ लक्ष्मी, भगवान विष्णु और रात्रि में चंद्रदेव की पूजा का विधान है. दिनभर व्रत उपवास कर रात्रि में चंद्रमा की पूजा और अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारणा किया जाता है। पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान कर सूर्य देवता को जल का अर्घ्य दें। यदि नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान करे. भगवान सत्य नारायण जी और मा लक्ष्मी की पूजा करे. पूजा में उन्हें पीले फल-फूल, चन्दन धूप-दीप तुलसी दल अर्पित करे और व्रत कथा का पाठ करे. रात्रि में चंद्रदेव की पूजा कर उन्हें दूध मिले जल का अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे.

वैसाख पूर्णिमा उपाय Vaisakh Purnima Upay

  1. वैसाख पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से पितृदोष से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन जल में काला तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करना चाहिए.
  2. पूर्णिमा पर काली चींटियों को आटे में शक्कर मिलाकर खिलाना चाहिए.
  3. पूर्णिमा तिथि के स्वामी चंद्रदेव है ऐसे में आज की रात चंद्र दर्शन कर चन्द्रमा को दूध मिले जल का अर्घ्य देकर शुद्ध घी का दीपक और खीर का भोग लगाए इससे मनोकामना पूरी होती है.
  4. इस दिन माँ लक्ष्मी को पीली 11 कौड़ियां और हल्दी की 1 गांठ अर्पित कर महालक्ष्मी मंत्र का जाप करने से धनलाभ होता है.
  5. इस खास दिन पर दूध में हल्दी मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने और एक काली हल्दी भगवान को अर्पित करने से हर कार्य सफल होता है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. आज के दिन भगवान् विष्णु को गंगा जल अर्पित करें और हल्दी का तिलक लगाना शुभ होता है.
error: