पितृ पक्ष कब से कब तक है Pitru Paksh Starting Date 2021
Pitru Paksh Shraddh Paksh 2021- पंचांग के अनुसार पितृपक्ष एक महत्वपूर्ण पक्ष माना गया है. पितृ देव स्वरूप माने गए हैं। इस पक्ष में पितरों का तर्पण और श्राद्ध करने का विशेष महत्व है. भाद्रपद पूर्णिमा से पितृ पक्ष प्रारंभ हो चूका है साल 2021 में 20 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक पितृ पक्ष चलेगा. माना जाता है की पितृ पक्ष में जो भी पितृ तर्पण, पितरो का श्राद्ध और दान पुण्य के कार्य करता है तो उन्हें पितरो का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वही जो पितरो का तर्पण और उनका श्राद्ध नहीं करता है तो उन्हें पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध में पितरों की प्रसन्नता और उनकी नाराजगी को लेकर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी बताया गया है. तो आइए जानते हैं पितृ पक्ष के दौरान आपको किन बातो का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.
पितृ पक्ष में क्या करे Pitru Paksh 2021
- शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान घर का माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखना चाहिए.
- पितरो के श्राद्ध में बनने वाले पकवान पितरों की पसंद के बनाये.
- पितृ पक्ष के दौरान गंगाजल, दूध, शहद, कुशा और तिल का उपयोग करना चाहिए.
- श्राद्ध में ब्राह्मणो को भोजन कांसे और तांबे के बर्तन में कराना सर्वोत्तम माना जाता हैं।
- पितृ पक्ष के दौरान पितर स्तोत्र का पाठ और पितर गायत्री मंत्र आदि का जाप दक्षिण दिशा की और मुख करके ही करना चाहिए।
- पितृ पक्ष में कौवे, गाय और कुत्ते को ग्रास अवश्य डालनी चाहिए.
- पितृ पक्ष में ब्राह्मणों को भोजन कराना और उन्हें सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा देनी चाहिए।
- इस पक्ष में किसी जरूरतमंद व्यक्ति को पितरो के निमित दान करना चाहिए
पितृ पक्ष में क्या ना करे Pitru Paksh Kya kare kya na kare
- पितृ पक्ष या श्राद्धपक्ष के दौरान तामसिक भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए.
- पितृ पक्ष में पित्तरों का अपमान न करें .
- पितृ पक्ष में घर पर आए व्यक्ति या जरूरतमंद का निरादर न करे बल्कि उन्हें भोजन अदि कराकर दान करे.
- पितृ पक्ष में घर पर कलेश नहीं करना चाहिए।
- पितृ पक्ष में पित्तरों का तर्पण और श्राद्ध कार्य अवश्य करे क्योंकि इस समय पर पित्तर धरती पर उपस्थित होते हैं।
- पितृ पक्ष में गाय, कुत्ते और कौए को भोजन कराना चाहिए।
- इस दौरान पित्तरों के नाम से दान जरूर करना चाहिए।
- पितृ पक्ष में ब्राह्मणों को भोजन कराकर सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा देनी चाहिए।
- पितृ पक्ष में हो सके तो दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने चाहिए.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.
पितृ पक्ष में देवताओ की पूजा करे या न करे Shraddh paksh 2021
Pitru Paksh Shraddh Paksh 2021 शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की देवी देवताओ की पूजा सुबह से समय की जाती है. वही पितृगणों की पूजा के लिए दोपहर का समय शुभ होता है. इसीलिए पितृ पक्ष के दौरान नियमित रूप से रोजाना की तरह ही देवी देवताओ की पूजा करनी चाहिए.