165 साल बाद बना संयोग एक माह बाद होगा नवरात्रो का पर्व Pitra Paksh Shardiya Navratri 2020

पितृ अमावस्या नवरात्र संयोग 2020 Pitra shraddh paksh navratri Sanyog 2020

Pitra PakshPitra Paksh- हर साल पितृ पक्ष के समाप्त होने के बाद शारदीय नवरात्रो का आरम्भ भी हो जाता है पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि के अगले ही दिन प्रतिपदा तिथि के साथ माँ भगवती को समर्पित 9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रो का पर्व मनाया जाता है, लेकिन शास्त्रों और ज्योतिष की माने तो साल 2020 में ऐसा नहीं होगा क्योकि ज्योतिष अनुसार इस साल करीब 165 साल बाद ऐसा अधभुद संयोग बन रहा है जिस कारण पितृ पक्ष और नवरात्रो के बीच 1 महीने का अंतर हो जाएगा. आज हम आपको साल 2020 पितृ पक्ष और नवरात्रो में बनाने वाले इसी अद्भुद संयोग के बारे में बताएँगे.

क्या है ये संयोग

ज्योतिष के अनुसार यह साल लीप वर्ष होने के कारण ऐसा हो रहा है की इस बार श्राद्ध पक्ष समाप्त होते ही अधिकमास लग जाएगा, जिस कारण ऐसे में नवरात्र और पितृपक्ष के बीच एक महीने का अंतर आ जाएगा। इसके अलावा इस बार चातुर्मास जो की चार महीने का होता है, उसकी अवधि भी बढ़कर इस बार पांच महीने की होगी. ऐसा संयोग 165 साल बाद बना है जब श्राद्ध पक्ष के एक महीने के बाद दुर्गा पूजा का आरंभ होगा। इस साल 17 सितंबर को पितृपक्ष की समाप्ति के बाद नवरात्र के स्थान पर अधिमास लग जाएगा.

नवरात्र का प्रारंभ

ज्योतिषअनुसार, साल 2020 में 17 सितंबर को श्राद्ध यानि की पितृ पक्ष समाप्त होगा और इसके अगले दिन अधिकमास शुरू होगा, जो की 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 17 अक्टूबर, शनिवार के दिन से शारदीय नवरात्र शुरू होंगे और 24 अक्टूबर शनिवार के दिन  राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020.

कब होगा शुभ कार्यों का आरंभ

पंचांग की यदि माने तो इस साल आश्विन माह में अधिकमास होगा। अधिकमास होने के कारण इस बार  14 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी। अधिक मास होने के कारण इस साल चातुर्मास 5 महीने का होगा इसके बाद 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जायेगी जिसके साथ ही चातुर्मास समाप्त होगा और इसके बाद ही उन सभी शुभ कार्यो जैसे विवाह, मुंडन संस्कार आदि मंगल कार्य की शुरुआत हो जाएगी.

error: