फाल्गुन कृष्ण प्रदोष व्रत 2025 कब है Phalgun Krishna Pradosh 2025 Date  

प्रदोष व्रत पूजा विधि 2025 Pradosh Vrat Poja Vidhi

Phalgun Krishna Pradosh 2025 Date Phalgun Krishna Pradosh 2025 Date  शास्त्रों में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना गया है. हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है इस शुभ तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस व्रत के प्रभाव से जातक को सुख, सौभाग्य, धन की प्राप्ति होती है. इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है साल 2025 में फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि कब है, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

फाल्गुन प्रदोष शुभ मुहूर्त 2025 Pradosh Vrat February Month Date

  1. साल 2025 में फाल्गुन कृष्ण प्रदोष व्रत 25 फरवरी को रखा जाएगा|
  2. फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ – 25 फरवरी दोपहर 12:47 मिनट पर|
  3. फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी समाप्त – 26 फरवरी प्रातःकाल 11:08 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त – सायंकाल 06:18 मिनट से रात्रि 08:49 मिनट तक|
  5. मंगलवार के दिन पड़ने के कारण यह मंगल प्रदोष होगा इसे भौम प्रदोष भी कहते है|

मंगल प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करे और व्रत का संकल्प ले. पूजा के लिए शिव मंदिर जाकर या घर पर पूजा संपन्न करे. प्रदोष काल में भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर उन्हें बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, चंदन, सभी पूजन सामग्री अर्पित करे. भगवान शिव को खीर का नैवेद्य अर्पित करे और मंगल प्रदोष व्रत कथा पढ़कर संपूर्ण शिव परिवार की आरती करे. मंगल प्रदोष के दिन हनुमान जी की पूजा करना भी लाभकारी माना जाता है.

मंगल प्रदोष उपाय Bhaum Pradosh Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को गंगाजल से स्नान कराकर, बिल्व पत्र, चावल, फल-फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, पान-सुपारी, लौंग और इलायची चढ़ाना शुभ होता है.
  2. मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत के अवसर पर हनुमान जी की पूजा करने से भी मंगल देव प्रसन्न होते हैं.
  3. हनुमान जी को भगवान शिव का ही रूद्र अवतार माना जाता है. ऐसे में इस दिन आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए ‘ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री रामदूताय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.
  4. भौम प्रदोष के दिन मंगल देव के 21 या 108 नामों का पाठ करने से जल्दी कर्ज से छुटकारा मिलता है.
  5. इस दिन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
error: