Pausha Putrada Ekadashi 2021 Puja Vidhi पौष पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त 2021

पौष पुत्रदा एकादशी पूजा विधि उपाय Pausha Putrada Ekadashi Puja Vdhi 2021

पौष पुत्रदा एकादशीपौष पुत्रदा एकादशी- शास्त्रों के अनुसार पौष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जानी जाती है इस दिन भगवान् विष्णु जी और श्री कृष्णा के बाल गोपाल रूप की पूजा और व्रत रखा जाता है. यह साल में आने वाले सभी एकादशी तिथियों में सबसे महत्वपूर्ण होती है इस दिन व्रत उपवास करने से संतान सम्बन्धी सभी परेशानिया दूर होकर उनके उज्जवल भविष्य का वरदान प्राप्त होता है आज हम आपको साल 2021 में पौष पुत्रदा एकादशी व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत में किये जाने वाले कुछ आसान उपायों के बारे में बताएँगे.

पौष पुत्रदा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2021 Pausha Putrada Ekadashi Date Time 2021

  1. साल 2021 में पौष पुत्रदा एकादशी 24 जनवरी रविवार के दिन है|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 23 जनवरी, रात्रि 08:56 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 24 जनवरी रात्रि 10:57 मिनट पर|
  4. पौष पुत्रदा एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 25 जनवरी प्रातःकाल 07:13 मिनट से प्रातःकाल 09:21 मिनट तक |

पौष पुत्रदा एकादशी पूजा विधि Paush Putrada Ekadashi Vrat puja Vidhi

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत के नियमानुसार दशमी तिथि को सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए फिर एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर भगवन विष्णु जी और  बाल गोपाल की प्रतिमा स्थापित करे. सबसे पहले प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं फिर चंदन से तिलक लगाएं. पूजा में भगवान को धूप, दीप, नैवेद्य, तुलसी के पत्ते, पीले फूल अर्पित करे. इसके बाद व्रत कथा कक पाठ कर आरती कर ले और शाम के समय भगवान कृष्ण के मंदिर में दीया जलाकर पूजन करे. अगली सुबह द्वादशी के दिन पुनः भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत का पारण करे और ब्राह्मण को भोजन व क्षमता अनुसार दान देकर विदा करे.

पौष पुत्रदा एकादशी उपाय Pausha Putrada Ekadashi Upay 2021

  1. पौष पुत्रदा एकादशी के दिन संतान कामना के लिए भगवान विष्णु जी को पीले फल- फूल, तुलसी, व पंचामृत का भोग जरूर लगाए और गोपाल मंत्र का जाप करे.
  2. इस दिन शाम के समय घी का दीपक तुलसी के पौधे के समक्ष जरूर जलाये. इससे घर में सुख और शांति का वास रहता है.
  3. पौष पुत्रदा एकादशी के दिन श्री कृष्ण जी के लड्डू गोपाल स्वरुप की पूजा अवश्य करे और उन्हें पंचामृत से स्नान कराये इससे संतान सम्बन्धी सभी प्रकार की समस्या समाप्त हो जाती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. पौष पुत्रदा एकादशी के दिन उपवास कर व्रत कथा जरूर पढ़े.
  2. पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु मंदिर में गेंहू और चावल चढ़कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दे. इससे हर तरह की समस्याएं दूर हजाती है.
error: