पौष पूर्णिमा स्नान दान मुहूर्त 2025 Paush Purnima 2025 Muhurat

पौष पूर्णिमा कब की है 2025 Paush Purnima 2025

 Paush Purnima 2025 MuhuratPaush Purnima 2025 Muhurat हर महीने में एक पूर्णिमा आती है शास्त्रों में पौष पूर्णिमा का खास महत्व है पौष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान और पूजन के साथ-साथ पितरों का तर्पण करना शुभ होता है. शास्त्रों के अनुसार पौष पूर्णिमा बहुत खास होने वाली है क्योकि इस दिन महाकुम्भ की शुरुवात भी होने जा रही है आइये जानते है साल 2025 में पौष मास की पूर्णिमा कब है, पूजा व स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और पूर्णिमा के दिन क्या करे क्या न करे|

पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2025 Paush Purnima 2025 Shubh Muhurat

  1. साल 2025 में पौष पूर्णिमा का व्रत 13 जनवरी सोमवार के दिन रखा जायेगा|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 13, जनवरी प्रातःकाल 05:03 मिनट|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 14, जनवरी प्रातःकाल 03:56 मिनट|
  4. स्नान-दान मुहूर्त – प्रातःकाल 05:27 मिनट से प्रातःकाल 06.18 मिनट|
  5. पूजा मुहूर्त – प्रातःकाल 05:27 मिनट से 06:21 मिनट तक|
  6. चंद्रोदय समय – शाम 05:49 मिनट|

पौष पूर्णिमा के दिन क्या करे Paush Purnima Niyam

  1. पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.
  2. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा कर उन्हें अर्घ्य दे और सत्यनारायण पूजा कर व्रत कथा सुने.
  3. पौष पूर्णिमा पर जल में जौ, चावल, काले तिल और कुश मिलाकर पितरों का तर्पण कर बाद ब्राह्मणों को भोजन कराये.
  4. आज के दिन गाय, कुत्ते, कौवे, चींटी के नाम से भोजन निकलना चाहिए ..
  5. इस दिन भगवान विष्णु और मा लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
  6. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए.
  7. इस दिन सामर्थ्यनुसार दान करना चाहिए.

पौष पूर्णिमा क्या ना करे Paush Purnima Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
  2. घर आये किसी भिक्षुक को खाली हाथ न लौटाएं. इस दिन सामर्थ्यानुसार जरूरतमंदो को दान करना चाहिए लेकिन सूर्यास्त के बाद दान करने से बचना चाहिए.
  3. इस दिन बाल नाखून नहीं काटने चाहिए.
  4. पूर्णिमा के दिन तुलसी, आंवला, केला और पीपल जैसे पेड़-पौधों के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
error: