पौष पूर्णिमा 2025 में कब है Paush Purnima 2025 Date

पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2025 Paush Purnima Shubh Muhurat 2025

Paush Purnima 2025 DatePaush Purnima 2025 Date शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि बेहद शुभ मानी जाती है. पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है मान्यता है कि इस दिन भगवान सत्यनारायण जी के लिए व्रत और पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ होता है. पौष पूर्णिमा को सभी पूर्णिमा में महत्वपूर्ण माना जाता है। यह साल की पहली पूर्णिमा है वही इस दिन प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ मेले की शुरुआत होगी और इसी दिन पहला अमृत स्नान होगा. आइये जानते है साल 2025 में पौष पूर्णिमा कब है, लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय, पूजा विधि और माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले उपाय क्या है|

पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2025 Paush Purnima 2025 Shubh Muhurat

  1. साल 2025 में पौष पूर्णिमा का व्रत 13 जनवरी सोमवार के दिन रखा जायेगा|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 13, जनवरी प्रातःकाल 05:03 मिनट|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 14, जनवरी प्रातःकाल 03:56 मिनट|
  4. स्नान-दान मुहूर्त – प्रातःकाल 05:27 मिनट से प्रातःकाल 06:18 मिनट|
  5. पूजा मुहूर्त – प्रातःकाल 05:27 मिनट से प्रातःकाल 06:21 मिनट तक|
  6. लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – रात्रि 12:03 मिनट से रात्रि 12:57 मिनट|
  7. चंद्रोदय समय – सायंकाल 05:49 मिनट|

पौष पूर्णिमा पूजा विधि Paush Purnima Puja Vidhi

पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान का खास महत्व है ऐसे में प्रातःकाल गंगाजल से स्नान के बाद सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दे. पूजास्थल में भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराये. प्रतिमा के सामने धूप-दीप जलाकर पीले फल-फूल, पंचामृत, केले और नैवेद्य अर्पित करे. अंत में सत्यनारायण व्रत कथा पढ़कर आरती करे. रात्रि में चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे.

पौष पूर्णिमा उपाय Paush Purnima Upay

  1. पौष पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और फिर कनकधारा स्तोत्र या लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.
  2. पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे में लाल कलावा, लाल चुनरी और कच्चा दूध अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं इससे मनोकामना पूरी होती है.
  3. पौष माह की पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए.
  4. पूर्णिमा के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा में कौड़िया अर्पित करे इससे धनलाभ होता है.
  5. पूर्णिमा की रात घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
error: