पौष पूर्णिमा 2023 पूजा विधि Paush Purnima 2023 Mein Kab Hai

शाकम्भरी पूर्णिमा पूजा विधि 2023 Paush Purnima Puja Vidhi

Paush Purnima 2023 Paush Purnima 2023 शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा तिथि का खास महत्व माना गया है. हर माह की आखिरी तिथि पूर्णिमा होती है. पूर्णिमा के दिन भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा कर रात्रि में चन्द्रमा की पूजा की जाती है. पौष पूर्णिमा को शाकम्भरी पूर्णिमा भी कहते है. साल 2023 में पौष पूर्णिमा 6 जनवरी शुक्रवार को है. पूर्णिमा के दिन स्नान-दान व पूजा-पाठ से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है. आज हम आपको साल 2023 पौष मास की पूर्णिमा व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इस दिन माँ लक्ष्मी को प्रसन्न किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2023 Paush Purnima 2023 Shubh Muhurat

  1. साल 2023 में पौष पूर्णिमा का व्रत 6 जनवरी शुक्रवार के दिन रखा जायेगा|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 6 जनवरी प्रातःकाल 02:14 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 7 जनवरी प्रातःकाल 04:37 मिनट पर|
  4. पूर्णिमा का व्रत, स्नान-दान और पूजा पाठ 06 जनवरी को ही किया जाएगा|
  5. पौष पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग रहेगा|

पौष पूर्णिमा पूजा विधि Paush Purnima puja vidhi

धार्मिक मान्यता अनुसार पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल किसी पवित्र नदी या घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान कर सबसे पहले सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दे और व्रत का संकल्प करे. पूजा स्थल पर भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें पंचामृत से अभिषेक कराये और तिलक करे. इसके बाद सभी पूजन सामग्री जैसे- चंदन, अक्षत, फल- फूल, मौली, तुलसी की पत्तियां अर्पित करें और खीर का नैवेद्य चढ़ाये. इसके बाद सत्यनारायण जी की कथा पढ़ें. रात्रि के समय चंद्रोदय होने पर चन्द्रमा को दूध मिले जल का अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे.

पौष पूर्णिमा उपाय Paush purnima upay

शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का हर तत्व पर पूर्ण नियंत्रण होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह महीने का आखिरी दिन माना जाता है। इस दिन दान करने के साथ ही कुछ विशेष उपायों को करना शास्त्रों में विशेष फलदायी बताया गया है। यह तिथि माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने की तिथि होती है आइये जानते है पौष पूर्णिमा के दिन माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए.

  1. पौष पूर्णिमा के दिन शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं। इससे भगवन विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  2. पूर्णिमा के दिन चावलों का दान करने से चन्द्रमा के शुभ फल प्राप्त होते है.
  3. पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को चावल से बनी खीर का भोग लगाने से आर्थिक स्तिथि मजबूत होती है.
  4. पूर्णिमा के दिन थोड़े से चावल लेकर पूजा के समय इन्हे माँ लक्ष्मी को अर्पित करे और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा व लक्ष्मी मंत्रो का जाप करें। पूजा के बाद इन चावल से खुद का तिलक करे कर बाकी बचे चावलों को अपने पर्स में रख लें इस उपाय से जल्द ही भाग्योदय होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद एक साफ लाल रंग का कपडा ले औरइसमे चावल के 21 अखंडित दाने रखे और फिर मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद इसकी पोटली बनाकर तिजोरी या अपने धन रखने के स्थान पर रख दें. इसके जीवन में आर्थिक सम्पन्नता आती है.
error: