पौष अमावस्या 2021 सुख समृद्धि उपाय Paush Amavasya Upay 2021
पौष अमावस्या 2021 – पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को पौष अमावस्या कहते है. शास्त्रों में अमावस्या तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी गयी है। मान्यता है कि इस दिन धार्मिक कार्य, स्नान दान, पूजा-पाठ और मंत्र जाप करना शुभ होता है। इस दिन व्यक्ति को बुरे कर्म और नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए। इस दिन पितरों की शान्ति के लिये व्रत पूजन का विशेष महत्व है. आज हम आपको साल 2021 पौष मास कृष्णा पक्ष की पहली अमावस्या की सही तारीख, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.
पौष अमावस्या शुभ मुहूर्त 2021 Paush Amavasya 2021 Date Time
- साल 2021 में पौष अमावस्या 13 जनवरी बुधवार को है.
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 12 दिसम्बर दोपहर 12:22 मिनट पर| |
- अमावस्या तिथि समाप्त होगी- 13 जनवरी 10:29 मिनट पर |
अमावस्या पूजा विधि Amavasya Pooja Vidhi
अमावस्या पर पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध कर्म स्नान, दान-पुण्य और पितृ तर्पण करना शुभ फलकारी माना जाता है। अमावस्या पर प्रातःकाल स्नान के बाद सूर्य देवता को शुद्ध जल में लाल पुष्प और लाल चन्दन डालकर जल का अर्घ्य दे. इसके बाद पितरो के नित्त तर्पण करे.इस दिन आप चाहे तो पितरो की शांति के लिए उपवास भी कर सकते है अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ और तुलसी के पौधे को जल का अर्घ्य देकर उनके समक्ष दीपक जलाये और परिक्रमा करे. अमावस्या के दिन पितरो के नाम से दान पुण्य के कार्य भी जरूर करने चाहिए इस तरह अमावस्या पर की गयी पूजा से पितरो का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
अमावस्या पर करे ये काम Amavasya Upay
अमावस्या तिथि धार्मिक दृष्टि से लाभकारी होने के साथ ही पितरो की तिथि भी कहलाती है इसीलिए इस दिन पितरो का आशीर्वाद पाने और जीवन में सुख समृद्धि व सौभाग्य प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. आइये जानते है इन उपायों के बारे में|
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.
- अमावस्या की शाम पीपल के पेड़ का पूजन कर मीठा जल अर्पित करे इससे आपको कार्यो में सफलता की प्राप्ति होती है.
- अमावस्या की शाम तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाकर परिक्रमा करे इससे मनोकामना पूरी होती है.
- अमावस्या पर सूर्यास्त होने के बाद हनुमान जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- अमावस्या तिथि पर शाम के समय शिवलिंग के पास दीपक जलाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करने से सुख सौभाग्य में कई गुना अधिक वृद्धि होती है.