नए साल से पहले जरूर करे ये 7 काम New Year 2023 Vastu Tips

न्यू ईयर वास्तु उपाय Happy New year Upay

New Year 2023 Vastu Tips

New Year 2023 Vastu Tips नया साल 2023 जल्द ही दस्तक देने वाला है. हर जगह 31 दिसंबर की रात के जश्न की तैयारियां चल रहीं हैं. हम सभी को नये साल से काफी उम्मीदे हैं. सभी चाहते हैं कि उनका आने वाला साल जीवन में सुख समृद्धि लेकर आए और किसी भी तरह की आर्थिक तंगी न हो. इसके लिए लोग कई उपाय भी करते है आज हम आपको कुछ ऐसे ही वास्तु उपाय बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप भी नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

घर की साफ-सफाई

वास्तु अनुसार नया साल शुरू होने से पहले हम सभी को घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. खासतौर से घर के मुख्य द्वार को साफ रखें और यहाँ एक स्वास्तिक चिह्न जरूर बनाएं क्योकि घर का मुख्य द्वार माँ लक्ष्मी का प्रवेश द्वार होता है.

गणेश जी की पूजा करे

नए साल से पहले घर के साथ ही घर के पूजा स्थल की सफाई भी जरूर करें और मंदिर में रखी टूटी-फूटी मूर्तियों को हटा दें. साल के पहले दिन भगवान गणेश के मंदिर में जाकर पूजा करे और गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाए. इससे माँ लक्ष्मी प्रसन होती है.

तुलसी या मनी प्लांट लगाए

नए साल के स्वागत से पहले घरमे किसी भी तरह का इंडोर प्लांट लगाना शुभ होता है. वास्तु अनुसार इस शुभ अवसर पर घर में तुलसी या मनी प्लांट लगाने से सुख समृद्धि बढ़ती है.

पूजास्थल में सुपारी रखें

पूजा की सुपारी गौरी-गणेश का प्रतीक मानी जाती हैं. साल के पहले दिन इसे पूजास्थल पर रखकर पूजा के बाद इसे तिजोरी या पैसे के स्थान पर रखने से धन की वृद्धि होती है. इस में नए साल के स्वागत से पहले ये काम जरूर कर लें.

लाफिंग बुद्धा

नए साल के शुभ अवसर से पहले लाफिंग बुद्धा भी घर लाना शुभ माना जाता है. इसे हमेशा घर की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें. इससे धन की कभी कमी नहीं होती है.

पानी से भरा कलश

वास्तु शास्त्र में पानी से भरा कलश शुभता का प्रतीक माना गया है घर की पूर्वोत्तर दिशा को भी साफ़ कर यहाँ पर पानी से भरा कलश और नारियल रखना शुभ होता है और साथ ही घर की उत्तर दिशा में कोई भी अनावश्यक वस्तु न रखें. इस स्थान को साफ़ रखना चाहिए.

पर्स खाली न रखे

ऐसा माना जाता है की आपके धन रखने का स्थान या आपका पर्श कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. साल के पहले दिन से ही अपने पर्स या तिजोरी में कुछ न कुछ धन जरूर रखें. पर्स या तिजोरी का खाली रहना अशुभ माना जाता है.

error: