महिलाओं के लिए घर बैठे 10 बिज़नेस Small Business Ideas for Housewives
New Best Business Ideas for Housewives- बहुत सी महिलाओं के सामने यह समस्या आती है कि घर और परिवार का ख्याल और जिम्मेदारियों के बीच वो अपने करियर की तरफ ध्यान नहीं दे पाती है और करियर और फॅमिली के बीच वो अपने करियर को अलविदा कह देती है लेकिन अब समय बदल चूका है अब अपने करियर को एक नयी पहचान देने और घर बैठकर काम कर पैसे कमाने के कई नए मौके आपको मिलने लगे है. आज घर की महिलाएं ना सिर्फ घर के काम बल्कि घर से बाहर ना जाकर भी बिजनेस कर रही है अगर आप भी उन महिलाओं में से है जो खुद की पहचान बनाना चाहती है और बिज़नेस करना चाहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टॉप 10 आसान बिजनेस आइडिया देने जा रहे है जो कि आप घर बैठे आसानी से कर सकती है और खुद को इंडिपेंड बना सकती है. तो चलिए जानते है घर बैठे किये जाने वाले इन टॉप 10 बिज़नेस के बारे में.
ब्लॉगिंग Blogging New Best Business Ideas for Housewives
आज इंटरनेट का इस्तेमाल ना सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बल्कि पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया बनता जा रहा है जो महिलाये घर बैठे काम करना चाहती है उनके लिए ब्लॉगिंग सबसे अच्छा बिज़नेस साबित हो रहा है. बहुत सी ऐसी महिलाये है जिन्हें लिखने का काफी शौक होता है लिखने की शौकीन महिलाये चाहे तो अपना खुद का ब्लॉग बना कर अच्छी कमाई कर सकती है. ब्लॉग में आप अपनी जानकारी के अनुसार किसी भी टॉपिक जैसे- फैशन, फूड या हेल्थ आदि पर पोस्ट लिखकर अच्छे पैसे कमा सकती है.
यूट्यूब चैनल You Tube Channel Business
आज यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो बनाने का चलन बहुत अधिक बढ़ता जा रहा है यह ऑनलाइन कॅरियर का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है। ना जाने कितने यूट्यूबर हैं जो घर बैठे यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर अपने वीडियो अपलोड करके अच्छी इनकम कर रहे है हाउसवाइव्स के लिए यूट्यूब कमाई का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा वो अपने खाली समय में अपने ज्ञान को वीडियो के मध्यम से शेयर कर सकती है और घर बैठे पैसे कमा सकती है.
राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
फ्रीलांसिंग Freelancing Business
फ्रीलांसिंग भी घर बैठे बिज़नेस का एक बेहद ही सफल तरीका है पढ़ने-लिखने का शौक रखने वाली महिलाएं अपनी राइटिंग स्किल के हुनर से अच्छी इनकम कर सकती है इसके काम के लिए आपको ऑफिस जाकर घंटो नौकरी की आवश्यकता नहीं है इस बिज़नेस के जरिये आप घर बैठे किसी मैग्जीन या फिर अखबार के लिए आर्टिकल लिख कर कमाई कर सकती है.
एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing Business
जो महिलाये बाहर जाकर जॉब या बिज़नेस नहीं करना चाहती है उनके लिए एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे बिज़नेस का एक बहुत ही अच्छा तरीका है इस बिज़नेस को महिलाये कम लागत के साथ शुरू कर सकती है एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये किसी भी वेबसाइट या कंपनी के साथ जुड़कर आप ऑनलाइन उनका सामान बिकवा कर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकती हैं। ऐसी बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है.
क्रेच Creche New Best Business Ideas for Housewives
आज के समय में क्रैच की डिमांड्स दिनों दिन बढ़ती जा रही है यदि आप बच्चो से लगाव रखती है और उनके साथ समय बिताना आपको पसंद है तो ये बिज़नेस आईडिया आपके लिए है. आज की इस भागदौड़ भरी लाइफ में और माता पिता के वर्किंग होने के कारण लोगो को ऐसे क्रैच की तलाश रहती है जहाँ उनके बच्चो को अच्छी देखभाल मिल सके. क्रेच का बिज़नेस कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है और इसमें काफी अच्छी इनकम भी है.
कुकिंग और टिफिन सर्विसेज Cooking and Tiffin Services Business
घर का बना खाना भला किसे पसंद नहीं होता अगर आपमें अच्छा खाना बनाने का हुनर है तो आप घर बैठे टिफिन सर्विस शुरु कर सकती है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है आप अपने आस-पास पैंपलेट बटवा कर ये काम आसानी से शुरू कर सकती है आप चाहे तो घर पर ही कुकिंग क्लासेज चला सकती है. इस बिज़नेस के जरिये आप अपने शौक के साथ अपने हुनर से अच्छी कमाई कर सकती है.
ट्यूशन Tusion Coaching Center Best Business Idea
कई ऐसी महिलाये है जो हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की तम्मना रखती हैं आज के समय में आप हाउसवाइफ की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने इस सपने को साकार कर सकती है घर के कामो को निपटाने के बाद आप घर पर बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकती हैं. या फिर आप इंटरनेट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखती है तो आजकल ऑनलाइन ट्यूटर की डिमांड भी बहुत अधिक रहती है इस बिज़नेस के जरिये आप अपने ज्ञान को दूसरों तक पहुंचा कर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकती है.
हॉबी क्लासेस Business Ideas Indian Housewives
हर किसी की कोई न कोई हॉबी तो होती ही है अगर आप घर बैठे बिज़नेस कर पैसे कमाना चाहती है तो आप अपनी हॉबी जैसे- पेंटिंग, गिटार, डांस या म्यूजिक आदि दूसरों को सिखाकर अपने लिए रोजगार की राह चुन सकती है औरअच्छी कमाई कर सकती है.
ब्यूटीशियन Beautician Best Small Career Tips
महिलाओं के लिए ये करियर बनाने का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस बिज़नेस को आप अपने घर के एक छोटे से कमरे से शुरू कर सकती है ब्यूटिशन के क्षेत्र में करियर आप कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है.आज के समय में मेकअप एंड ब्यूटिशियन को महिलाये अपने करियर के रूप सबसे ज्यादा अपनाने लगी है आप अपने हुनर और कला से भविष्य में इस बिज़नेस को बहुत आगे तक ले जा सकती है और अच्छी कमाई कर सकती है.
ज्वेलरी डिज़ाइनिंग Jewelry Design new Business Idea for Housewives
आजकल हर शहर में आर्टीफिशियल ज्वेलरी की डिमांड बहुत अधिक बढ़ती जा रही है ज्वेलरी डिज़ाइनिंग के रोजगार में महिलाओं के लिए अच्छे अवसर होते है क्योकि इस फील्ड से जुड़े लोग इस काम के लिए हाउसवाइफ को चुनते है. अगर आप चाहे तो अपने घर के कामो से फुर्सत निकाल कर इस काम को कर सकती है ज्वेलरी डिज़ाइनिंग में बारीक़ी से काम करने की ज़रूरत होती है. अगर आप इस तरह के काम में दिलचस्पी रखती है तो यह फील्ड आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है और आप आगे चलकर अच्छी इनकम कर सकती है.
महिला जिम ट्रेनर Lady Gym Trainer New Best Business Ideas for Housewives
आजकल महिलाओं में वजन तेजी से बढ़ना एक सामान्य समस्या हो गयी है जो महिलाये आत्मनिर्भर बनन्ना चाहती है उनके लिए जिम ट्रेनर अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है अधिकाँश महिलाये जिम जाना पसंद नहीं करती इसका एक कारण यह भी है की वहां ट्रेनर पुरुष होते है आप चाहे तो महिलाओं के लिए एक छोटा सा जिम खोल सकती है और अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकती है.