नवरात्रि शुभ अशुभ संकेत navratri shubh ashubh sanket
नवरात्रो का पर्व माँ दुर्गा को समर्पित है. मा की भक्ति के ये 9 दी बेहद शुभ माने जाते है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के बाद 9 दिनों तक माँ की पूजा, मंत्र जाप आदि किए जाते हैं. मान्यता है की मां दुर्गा यदि प्रसन्न हो जाएं तो जीवन को खुशियों से भर देती हैं. शास्त्रों के अनुसार इसके संकेत हमें कई तरह से मिलते हैं. तो आइये जानते है ऐसे ही कुछ खास संकेतों के बारे में जो नवरात्रि के दौरान या इसके बाद मिलें तो समझ लें कि माँ आपसे बहुत ही प्रसन्न है.
घर से निकलते ही गाय दिखना
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के किसी भी दिन अगर आपको घर से निकलते ही गाय के दर्शन हो जाय तो यह बहुत शुभ माना जाता है. यह इस बात का संकेत होता है की माता रानी आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी करने वाली हैं.
सपने में उल्लू दिखना sapne me ullu dekhna
स्वप्नशास्त्र अनुसार मान्यता है की यदि नवरात्रि के इन पवन दिनों में आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो ये बेहद शुभ संकेत माना जाता है सपने में उल्लू दिखने का अर्थ है की माता रानी आपकी पूजा से प्रसन्न हैं और बहुत जल्द आपके घर में खुशियाँ दस्तक देने वाली है।
सोलह श्रृंगार में कोई महिला का दिखाई दे Sapne me Mahila Dekhna
शास्त्रों के अनुसार यदि नवरात्रि में कही जाते वक़्त आपको रास्ते में सोलह श्रृंगार किये कोई महिला दिख जाय तो समझना चाहिए की आपके जीवन से परेशानिया दूर होने वाली है और आने वाले दिनों में आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।
नारियल या फिर कमल का फूल दिखना Sapne Me kamal Ka Phool Dekhna
मान्यता है की यदि नवरात्रि के अवसर पर आपको सुबह सुबह नारियल या फिर कमल का फूल दिखाई दे जाए तो समझिए आपके ऊपर माता दुर्गा की विशेष कृपा होने वाली है। नवरात्रो में इस संकेत का मिलना बहुत ही शुभ माना जाता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
सपने में कन्या देखना Sapne me kanya dekhna
स्वप्न शास्त्र अनुसार नवरात्रो के दौरान सपने में छोटी कन्या देखना ही शुभ माना जाता है क्योंकि कन्या को साक्षात् दुर्गा जी का रूप माना जाता है। अगर नवरात्रो के दौरान कोई व्यक्ति कन्या को सिक्का दे या कोई छोटी कन्या आपको सिक्का दे तो इसे बहुत ही शुभ संकेत समझा जाता है इसका अर्थ है की माँ पसे बहुत प्रसन्न है.