मुंह की दुर्गन्ध और मजबूत दांतो के घरेलू उपाय

मुंह की दुर्गन्ध और मजबूत दांतो के घरेलू उपाय

Muh ki durgndh or majbut daato ke gharelu upay

oihoih

नीम का वृक्ष अपने औषधीय गुणों के कारण पांरपरिक इलाज में उपयोगी रहा है. नीम के बारे में कहा जाता है की एक नीम और सौ हकीम दोनों बराबर है. इसमें कई तरह के कड़वे परन्तु स्वास्थ्यवधर्क पदार्थ  होते है. नीम की छाल में ऐसे गुण होते है, जो दाँतो और मसूढ़ों में लगने वाले तरह-तरह के बैक्टीरिया को पनपने नही देते है, जिससे दांत स्वस्थ व मजबूत रहते है.

नीम की दातुन करने से दांत व मसूढ़े मजबूत होते है और दांतो में कीड़ा नही लगता है, तथा मुंह से दुर्गन्ध आना बंद हो जाता है.

error: