मोक्षदा एकादशी शुभ मुहूर्त 2020 Mokshada Ekadashi Puja Vidhi Upay

मोक्षदा एकादशी पूजा उपाय Mokshada Ekadashi Vrat Puja Vidhi 

मोक्षदा एकादशीमोक्षदा एकादशी- एकादशी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. हिन्दू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि मोक्षदा एकादशी के नाम से जानी जाती है। यह साल की आखिरी एकादशी और बेहद महत्वपूर्ण एकादशी मानी गयी है . मान्यता है की जो भी व्यक्ति साल की इस अंतिम एकादशी का व्रत रखकर भगवान् विष्णु जी की पूजा अर्चना करता है तो उसे मोक्ष की प्राप्ति के साथ ही उसकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है आज हम आपको साल 2020 मोक्षदा एकादशी व्रत तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले एक चमत्कारिक उपाय के बारे में बताएँगे.

मोक्षदा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2020 Mokshada Ekadashi Date Time 2020

  1. साल 2020 में मोक्षदा एकादशी का व्रत 25 दिसंबर शुक्रवार को रखा जायेगा.
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 24, दिसम्बर रात्रि 11:17 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 25, दिसम्बर रात्रि 01:54 मिनट पर|
  4. मोक्षदा एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 26 दिसंबर प्रातःकाल 08:30 मिनट से प्रातःकाल 09:16 मिनट तक |

मोक्षदा एकादशी पूजा विधि Mokshada Ekadashi Vrat puja Vidhi

मोक्षदा एकादशी के दिन प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर घर के पूजास्थल को स्वच्छ कर ले अब पूरे घर व पूजास्थल पर में गंगाजल का छिड़काव कर भगवान विष्णु जी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं और उन्हें पीले वस्त्र अर्पित करें इसके बाद रोली अक्षत से उनका तिलक कर फूलों से श्रृंगार करें। इसके बाद भगवान को फल मेवे भोग लगाएं। अब प्रतिमा के सामने धुप दीप कर आरती करें। पूजा में भगवान विष्णु जी को तुलसी पत्र अवश्य अर्पित करें। इससे भगवन विष्णु प्रसन्न होते है और आपकी मनोकामना पूरी करते है.

मोक्षदा एकादशी पूजा उपाय Mokshada Ekadashi Upay

  1. कहा जाता है की मोक्षदा एकादशी के दिन किये उपायों से व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है.
  2. इस दिन भगवान् विष्णु जी की पूजा के समय उन्हें पीले फूल जरूर अर्पित करने चाहिए क्योकि पीला रंग श्री हरी जी को काफी प्रिय है.
  3. आज के दिन भगवान् विष्णु जी को तुलसी के पत्ते डालकर खीर का भोग लगाए इससे भगवान् विष्णु जल्द ही प्रसन्न होते है .
  4. मोक्षदा एकादशी के दिन पीली चीजों का दान करना भी बहुत ही शुभ होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020.

  1. भगवान् विष्णु जी को तुलसी अति प्रिय है इसीलिए आज के दिन तुलसी पूजा जरूर करनी चाहिए और शाम के समय तुलसी के पास दीपक जरूर जलाना चाहिए इससे माँ लक्ष्मी और भगवन विष्णु प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना को पूरा करते है.
error: