मोहिनी एकादशी 2023 कब है Mohini Ekadashi Date Time 2023

मोहिनी एकादशी पूजा विधि Mohini Ekadashi Puja Vidhi 2023

Mohini Ekadashi Date Time 2023Mohini Ekadashi Date Time 2023 शास्त्रों में एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व है. मान्यता है कि एकादशी व्रत रखने से सहस्त्र गौदान के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैसाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते है. इस दिन भगवन विष्णु के मोहिनी स्वरुप की पूजा की जाती है. आइये जानते है साल 2023 में मोहिनी एकादशी व्रत कब है, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन कौन से कार्यो को करने से भगवन विष्णु और माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न किया जा सकता है.

मोहिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2023 Mohini Ekadashi Date Time 2023

  1. साल 2023 में मोहिनी एकादशी का व्रत 1 मई सोमवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 30 अप्रैल रात्रि 08:28 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 1 मई रात्रि 10:09 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 09.00 बजे से सुबह 10.39 मिनट तक|
  5. एकादशी व्रत के पारण का समय होगा – 2 मई प्रातःकाल 05:40 से 08:19 मिनट तक|

मोहिनी एकादशी पूजा विधि Mohini Ekadashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन प्रात: जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और फिर पूजास्थल पर भगवान विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित करे. सबसे पहले प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराये और दीपक जलाये. इसके बाद फल, फूल, दूध, तिल, पंचामृत, तुलसी पत्र अर्पित करे. पूजा के समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जप करे भगवन विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी का भी ध्यान करे. अब मोहिनी एकादशी व्रत कथा पढ़े और आरती करे. द्वादशी को व्रत का पारण कर व्रत संपन्न करे.

आज जरूर करे ये काम Mohini Ekadasi Upay

  1. मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों को पीले वस्त्र, अन्न और पीले रंग की वस्तुओं का दान करें.
  2. इस एकादशी के दिन घर या घर की छत पर पीली ध्वजा लगाना बेहद शुभ माना जाता है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
  3. आज के दिन श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करने से शादी में आ रही अड़चने दूर होती हैं. इस दिन तुलसी दल युक्त पंचामृत भगवान विष्णु को अर्पित करें.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. एकादशी के दिन घर में तुलसी पौधा लगाना चाहिए इसे घर में सुख-समृद्धि आती है.
  2. वैशाख मास में गर्मी बढ़ने लगती है इसलिए मोहिनी एकादशी के दिन राहगीरों और पशु-पक्षियों को जल दान करने से विशेष लाभ मिलते है.
error: