मिथुन राशि 2023 राशिफल Gemini Horoscope 2023
Mithun Rashifal Horoscope 2023 आज हम आपको बताएँगे मिथुन राशिफल 2023 मिथुन 2023 राशि भविष्यफल मिथुन राशि के लोगो के लिए कैसा रहने वाला है साल 2023 . इसमें हम जानेंगे मिथुन राशि के लोगो का स्वभाव, शिक्षा, करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति और उनका स्वास्थ कैसा रहेगा आने वाले साल 2023 में.
मिथुन राशि की लकी चीजे –
लकी नंबर – 5
लकी दिन – सोमवार, बुधवार, गुरुवार ।
लकी कलर – क्रीम और हरा ।
लकी स्टोन – पन्ना ।
मिथुन राशि का स्वभाव –
मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है यह ग्रह बुद्धि तथा व्यापार का कारक ग्रह भी है। मिथुन राशि के जातक काफी बुद्धिमान और दोस्ताना मिजाज होते हैं। इनके लिए इनके सभी रिश्ते बेहद ख़ास और अहम् होते है. अपनों की ख़ुशी के लिए ये कुछ भी करने को तैयार रहते है. वैसे तो इन्हें लाइफ में बहुत ज्यादा रोक-टोक करने वाले लोग पसंद नहीं होते लेकिन अगर कोई इन्हें सही राय दे तो ये उसकी बात का मान रखना भी खूब जानते है. इनमे एक ख़ास गुण होता है की ये दुसरो की अच्छाइयों को जल्दी स्वीकार करके उनसे बहुत कुछ सीख लेते है. बातचीत करने में भी इनका कोई जवाब नहीं है ये अच्छे वक्ता होने के साथ ही अच्छे श्रोता भी होते है. अपने हसमुख स्वभाव के कारण ये बहुत जल्दी ही दोस्त बना लेते है. लव लाइफ की अगर बात करे तो ये बेहद रोमांटिक होते है. अपने प्रेमी के प्रति इनका व्यवहार काफी मधुर होता है. जिससे ये प्यार करते है उन्हें ही ये अपने जीवनसाथी के रूप में पाना चाहते है. अतः प्यार में ये अपने पार्टनर के प्रति बहुत ही ईमानदार रहते है.
शिक्षा राशिफल 2023-
शैक्षिक राशिफल अनुसार शिक्षा के मामले में यह वर्ष आपके लिए काफी लकी रहने वाला हैं। साल की शुरुआत आपके लिए बेहतर होगी। वे छात्र जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे हैं तो इस ओर ज़रूर कदम बढ़ायें क्योंकि आपको अपनी मेहनत के अच्छे परिणाम जरूर मिलेंगे. खासकर वे स्टूडेंटन्स जो कुछ नया करने या सिखने की सोच रहे है. छात्रों को इस दौरान अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी.इस वर्ष छात्र मन लगाकर मेहनत करें जिससे आपको करियर के क्षेत्र में बुलंदियाँ हासिल हो। शिक्षा के क्षेत्र में कई चुनोतिया भी आपके सामने आएगी जिन्हे आप अपने टैलेंट और मेहनत से पार कर लेंगे. कुल मिलाकर छात्रों के लिए यह नव वर्ष महवपूर्ण साबित होने वाला रहेगा.
नौकरी – व्यवसाय राशिफल 2023 –
करियर राशिफल अनुसार नौकरी और व्यवसाय के मामले में यह वर्ष आपके लिए काफी बेहतर जाने वाला माना जा सकता है। इस वर्ष आपको अपने कार्यों और प्रयासों के अनुकूल परिणाम मिलेंगे. लेकिन ऐसे में ज़रुरी है कि आप अपने काम में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दें। और अपने कार्यों में अच्छी मेहनत करें. इस वर्ष आपको सलाह दी जाती है कि कार्य क्षेत्र में हार्ड-वर्क के साथ ही स्मार्ट-वर्क करें। इस वर्ष कुछ जातको को मन-चाहा स्थानांतरण मिलने की प्रबल संभावना बन रही है। वे लोग जो किसी व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं वे इस वर्ष अपने काम को विस्तार देने का विचार कर सकते हैं. कुल मिलाकर नौकरी और व्यवसाय के मामले में यह वर्ष आपके लिए उत्तम रहेगा.
प्रेम और वैवाहिक जीवन राशिफल 2023-
प्रेम राशिफल अनुसार प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए काफी सारी ख़ुशियाँ लेकर आने वाला है। लव कपल्स एक दूसरे के साथ काफी ख़ूबसूरत पल व्यतीत करेंगे. एक समय के बाद आपका प्यार एक नई ऊचाई पर पहुंचेगा. इस अवधि में आप अपने पार्टनर की बातों को समझेंगे और इससे आप दोनों के सम्बन्धो में मिठास आएगी. प्यार में पड़े कुछ जातकों को साल के अंतिम महीनों में विवाह बंधन में बंधने का भी मौका मिल सकता है। प्रेमी जोड़े एक दूसरे को खुश रखने के लिए कोई बड़ा सरप्राइज प्लान कर सकते है. साथ ही दांपत्य जीवन में प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा। इसके अलावा आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का भी प्लान बन सकता है। कुल मिलाकर प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है.
पारिवारिक जीवन राशिफल 2023-
पारिवारिक राशिफल अनुसार पारिवारिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए काफी बेहतर जाने वाला है। इस वर्ष आपके निजी जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव होंगे. आपके घर में शांति का वास रहेगा। परिवार में किसी नयी और बड़ी खुसखबरी का आगमन हो सकता है. परिजन आपक्को भरपूर सहयोग देंगे और साल भर आपके साथ हर बात में खड़े नज़र आएँगे। इस वर्ष आप कोई पारिवारिक जिम्मेदारी अपने हाथो ले सकते है हालाँकि एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में आप अपनी हर जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे. कुल मिलाकर पूरे साल भर घर में ख़ुशियों का माहौल रहेगा। और इन खुशियों में आप भी आनंदित रहेगें.
आर्थिक स्थिति राशिफल 2023-
राशिफल अनुसार आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए एवरेज रहेगा. इस वर्ष आपको अचानक से कई स्रोतों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आप भी अपनी आर्थिक स्थति को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे. आय में वृद्धि की संभावना है हालाँकि इन्ही के साथ खर्चो में भी वृद्धि के योग है. इसलिए अपने बेवजह के खर्चो पर लगाम दे. जिससे आप धन संचय कर पाने में कामयाब होंगे| इस दौरान आप कई ऐसे निर्णय लेंगे जो भविष्य में आपके लिए धनागम के मार्ग खोल सकते हैं| इस वर्ष आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी बड़ा निवेश जल्दबाजी में ना करें. कुल मिलाकर आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए एवरेज रहेगा.
स्वास्थ्य राशिफल 2023-
राशिफल अनुसार स्वास्थ के लिहाज़ से यह वर्ष आपके लिए काफी बढ़िया रहने की उम्मीद है। इस पूरे वर्ष आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा। लेकिन इसका ये अर्थ बिलकुल भी नहीं है कि आप अपने स्वास्थ को लेकर एकदम बेफ़िक्र हो जाएं। जी हाँ, आपको स्वस्थ रहने के लिए अपने ओर से भी कुछ प्रयास करने होंगे. यही नहीं बल्कि अपने स्वास्थ के साथ ही आपको आपकी नियमित दिनचर्या का भी ख़ास ध्यान रखना होगा वरना आपको छोटी – मोटी स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप खुद को फ़ीट रखने के लिए योग, व्यायाम और ध्यान आदि का सहारा ले सकते है.