मिथुन राशि 2022 सबसे बड़ी खुशखबरी Mithun Rashi Gemini Horoscope 2022

मिथुन राशि साल की 10 सबसे बड़ी खुशखबरी और महाउपाय Gemini Horoscope 2022

Mithun Rashi Gemini Horoscope 2022Mithun Rashi Gemini Horoscope 2022 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की राशि के आधार पर उसके आने वाले कल अथार्त भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. यही नहीं बल्कि व्यक्ति की राशि से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी अनुमान लगाया जाता है. आज हम आपको मिथुन राशि का स्वभाव, साल 2022 में मिथुन राशि के जातको के लिए बड़ी खुशखबरी और महाउपाय बताएंगे.

2022 में मिथुन राशि के लिए लकी चीजे

लकी नंबर – 5

लकी कलर – हरा, पीला और नारंगी

लकी स्टोन – पन्ना

मिथुन राशि के लोगो का स्वभाव Nature of Gemini People –

Mithun Rashi Gemini Horoscope 2022  मिथुन राशि के जातक काफी बुद्धिमान और दोस्ताना मिजाज होते हैं। इनमे एक ख़ास गुण होता है की ये दुसरो की अच्छाइयों को जल्दी स्वीकार करके उनसे बहुत कुछ सीख लेते है. इनके लिए इनके सभी रिश्ते बेहद ख़ास और अहम् होते है. ये आपको की ख़ुशी के लिए ये कुछ भी करने को तैयार रहते है.

इन्हें लाइफ में बहुत ज्यादा रोक-टोक करने वाले लोग पसंद नहीं होते. अपने हसमुख स्वभाव के कारण ये बहुत जल्दी ही दोस्त बना लेते है. अगर इन्हे लगे की कोई इन्हें सही राय दे रहा है तो ये उसकी बात का मान रखना भी खूब जानते है. बातचीत करने में भी इनका कोई जवाब नहीं है.

Mithun Rashi Gemini Horoscope 2022  ये अच्छे वक्ता होने के साथ ही अच्छे श्रोता भी होते है. लव लाइफ की अगर बात करे तो ये बेहद रोमांटिक होते है. ये अपने प्रेमी या पार्टनर के प्रति ईमानदार होते है जिससे ये प्यार करते है उन्हें ही ये अपने जीवनसाथी के रूप में पाना चाहते है. अतः प्यार में ये अपने पार्टनर के प्रति बहुत ही ईमानदार रहते है.

साल 2022 में मिथुन राशि के लिए खुशखबरी Gemini Horoscope 2022 Good News –

  1. पारिवारिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है. इस वर्ष पारिवारिक शांति-सद्भाव नई खुशियों आपको प्राप्त हो सकती है.
  2. सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल बनेगा. परिवार में कई ऐसे बेहतरीन पल आएंगे जिनमे सब मिलकर काफी अच्छे से एन्जॉय करेंगे.
  3. उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस साल अपने मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।
  4. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आलस्य को अपने से दूर रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाइये सफलता कदम चूमेगी।
  5. नौकरी और व्यवसाय के मामले में इस वर्ष आपके सितारे बुलंदी पर होंगे। इस वर्ष नौकरी के क्षेत्र में आपको कोई बड़ा मान सम्मान प्राप्त हो सकता है.
  6. अगर आप काफी समय से नौकरी कि तलाश कर रहे है तो इस साल आपकी तलाश पूरी हो सकती है. काम के सिलसिले में विदेश यात्रा के योग है.
  7. प्रेम और वैवाहिक मामलों में भी इस वर्ष आप अपने दिल की बात पार्टनर के साथ खुलकर कहने में सक्षम होंगे।
  8. वे जातक जो विवाह की सोच रहे है उन्हें भी इस वर्ष वैवाहिक प्रस्ताव मिलने की पूर्ण संभावना है. विवाहित जातको के लिए भी यह वर्ष बढ़िया रहेगा.
  9. इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही आप धन संचय करने में भी कामयाब रहेंगे इसी साल आपका आर्थिक पक्ष पिछले साल के मुकाबले आधी मजबूत रहेगा.

2022 में मिथुन राशि वालो के लिए महाउपाय Gemini 2022 Horoscope Prediction –

  1. शुक्रवार के दिन भोजन के पूर्व गौ माता के लिए भोजन निकालकर ही भोजन करें।
  2. बुधवार के दिन गणेश जी की आराधना करें आप चाहें तो बुधवार का व्रत भी रख सकते हैं।
  3. पन्ना रत्न धारण करने से आपको धन, शिक्षा, यश, मान-प्रतिष्ठा, भूमि और भवन आदि सुखो में वृद्धि होगी.
  4. शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढाने से आपका भाग्योदय होगा.
error: