बैसाख मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2021 May Masik Shivratri 2021 Date Time

बैसाख शिवरात्रि व्रत कब है Masik Shivratri in May 2021

हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि की ही तरह मासिक शिवरात्रि का भी विशेष महत्व होता है यह भगवान शिव की आराधना के सबसे खास दिनों में से एक है मासिक शिवरात्रि के व्रत का फल भी महाशिवरात्रि की तरह ही बताया गया है. इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते है. आज हम आपको साल 2021 बैसाख माह की मासिक शिवरात्रि व्रत की शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इस दिन किये जानें वाले कुछ प्रभावशाली उपायों के बारे में बताएँगे.

मासिक शिवरात्रि शुभ योग व मुहूर्त 2021 Masik Shivratri Dates 2021

  1. साल 2021 बैसाख मासिक शिवरात्रि का व्रत 9 मई को रखा जाएगा|
  2. बैसाख, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी 9 मई शाम 07:30 मिनट पर|
  3. बैसाख, कृष्ण चतुर्दशी समाप्त होगी 10 मई रात्रि 09:55 मिनट पर |
  4. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त रहेगा – प्रातः 04:16 मिनट से 05 :04 मिनट तक
  5. पूजा का अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:57 मिनट से दोपहर 12:49 मिनट तक

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि Masik Shivratri Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठाकर व्रत का संकल्प लेकर भगवान शिव के पूरे शिव परिवार की प्रतिमाये स्थापित कर पूजा करें। सबसे पहले शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करे और फिर शुद्ध जल से स्नान कराये. मान्यता है कि रुद्राभिषेक से भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। अब शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा धुप, दीप, फल फूल आदि अर्पित करें. बैसाख मासिक शिवरात्रि के दिन शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ किया जाय तो अति शुभ होता है.

मासिक शिवरात्री शुभ योग Masik Shivratri Yog

इस बार वैशाख मास की शिवरात्रि पर आयुष्मान और प्रीति योग बन रहे हैं। 09 मई की रात 08:43 मिनट तक प्रीति योग रहेगा इसके बाद आयुष्मान योग आरंभ हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में ये दोनों ही योग बहुत शुभफल देने वाले माने जाते हैं। इन दोनों योगों में भगवान शिव की पूजा अर्चना विशेष फलदायी रहेगी। मान्यता है की आयुष्मान योग में किए गए कार्य लंबे समय तक शुभ फल प्रदान करते हैं।

शिव को प्रसन्न करने के उपाय Masik Shivratri Upay

  1. शिवरात्रि के दिन घर पर पारद के शिवलिंग की स्थापना कर नित्य इसकी पूजा करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है
  2. शिवरात्रि के दिन यदि आप सच्ची भक्ति और श्रद्धा भाव से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करता है तो उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है इसीलिए इस शुभ योग में यदि आप घर में गूगल की धूप करते है तो इससे घर से सारी नेगेटिव एनर्जी दूर होकर घर में सुख समृद्धि का वास् होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही सभी परेशानिया दूर होती है.
  2. यदि आप आज के दिन भगवान् शिव को प्रसन्न करना चाहते है तो इस शुभ योग में नंदी महाराज यानि की बैल को हरा चारा खिलाये इससे जीवन में सुख समृद्धि आती है.
  3. भगवान शिव को इस शुभ योग में खीर का भोग लगाए इससे आपकी मनोकामना पूरी होती है.
  4. मान्यता है आज के दिन भगवान शिव के आगे देसी घी का दीपक जलाकर शिव चालीसा का पाठ करने से कार्यो में सफलता मिलती है
error: