ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2020 Masik Shivratri Puja Date Time 2020

ज्येष्ठ शिवरात्रि व्रत कब है Masik Shivratri in May 2020

मासिक शिवरात्रिमासिक शिवरात्रि- शिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का सबसे खास दिन होता है प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शिवरात्रि के रुप में जानी जाती है हर माह आने के कारन इसे मासिक शिवरात्रि भी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है. शास्त्रों में मासिक शिवरात्रि व्रत का फल भी महाशिवरात्रि की तरह ही बताया गया है इस दिन व्रत रखने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखते है और इसके अलावा जिन जातको की जन्म कुंडली में ग्रहों का दोष होता है उन दोषों को भी दूर करते हैं. आज हम आपको साल 2020 ज्येष्ठ माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि व्रत की शुभ तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन किये जानें वाले कुछ प्रभावशाली उपायों के बारे में बताएँगे.

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2020 Masik Shivratri Dates 2020

  1. साल 2020 ज्येष्ठ माह में मासिक शिवरात्रि का व्रत 20 मई बुधवार के दिन रखा जाएगा|
  2. ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी 20 मई सायंकाल 07:42 मिनट पर|
  3. ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्दशी समाप्त होगी 21 मई सायंकाल 09:35 मिनट पर |

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि Masik Shivratri Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठाकर व्रत का संकलप करे और संभव हो तो किसी मंदिर में जा कर अन्यथा घर पर ही भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा करें. सबसे पहले शिवलिंग का जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से रुद्राभिषेक करें. अब शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं. मान्यता है कि रुद्राभिषेक से भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। शिव पूजा में शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा का पाठ करें अगले दिन भगवान शिव की पूजा पुनः कर दान के बाद उपवास पूरा करे।

मासिक शिवरात्रि महत्व Masik Shivratri Importance

शास्त्रों में शिवरात्रि पूजन विशेष बताया गया है. इस व्रत को करके भगवन भोलेनाथ को प्रसन्न  कर मनचाहा वरदान पाया जा सकता है. भगवान शिव के पूजन के लिए उचित समय प्रदोष काल माना जाता है. शिव पुराण के अनुसार, इस दिन व्रत व भगवान शिव की पूजा कर सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020

शिव को प्रसन्न करने के उपाय Masik Shivratri Upay

  1. मान्यता है की शिवरात्रि के दिन यदि कोई भी स्त्री या पुरुष सच्ची भक्ति और श्रद्धा भाव से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करता है तो उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है. तो आइये जानते है इस दिन किया जानें वाला ये महाउपाय क्या है.
  2. शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध मिश्री मिला जल अर्पित karne se bahut laabh hota है
  3. भगवान शिव को सफेद फूल अर्पण kare isse रोजगार प्राप्ति होती है.
  4. यदि घर में किसी भी तरह की परेशानी हो तो आज के दिन घर में गूगल की धुप करने से घर से सारी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है और सभी परेशानिया समाप्त हो जाती है.
  5. शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से बिवाह में आ रही सभी परेशानिया दूर होती है.
  6. यदि आप भगवन शिव को प्रसन्न करना चाहते है तो आज के दिन नंदी महाराज यानि की बैल को हरा चारा खिलाये इससे जीवन में सुख समृद्धि आती है.
error: