मार्गशीर्ष अमावस्या कितनी तारीख की है Margashirsha Amavasya 2024

अमावस्या स्नान-दान का समय Amavasya Shubh Muhurat 2024

Margashirsha Amavasya 2024 शास्त्रों में पूर्णिमा और अमावस्या दोनों ही तिथि का विशेष महत्व है। हर माह में आने वाली अमावस्या खास होती है। अमावस्या के दिन स्नान-दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। अमावस्या के दिन भगवान विष्णु, शिवजी, मां गंगा और पितृ पूजा से मनोकामना पूरी होती है. मान्यता है की अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी या गंगा स्नान जरूर करना चाहिए। इस दिन पितरों का तर्पण करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है. आइए जानते हैं मार्गशीर्ष माह में अमावस्या कब है, स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पितरो का आशीर्वाद पाने के लिए किये जाने वाले उपाय क्या है|

मार्गशीर्ष अमावस्या शुभ मुहूर्त 2024 Margashirsha Amavasya 2024 Date

  1. साल 2024 में मार्गशीर्ष अमावस्या 1 दिसम्बर रविवार को है
  2. अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 30 नवम्बर प्रातःकाल 10:29 मिनट
  3. अमावस्या तिथि समाप्त – 1 दिसंबर प्रातःकाल 11:50 मिनट
  4. स्नान- दान का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 05:08 मिनट से प्रातःकाल 06:02 मिनट
  5. अभिजित मुहूर्त – प्रातःकाल 11:49 मिनट से दोपहर 12:31 मिनट
  6. गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 05:21 मिनट से सायंकाल 05:48 मिनट

मार्गशीर्ष अमावस्या विधि Margashirsha Amavasya Pooja Vidhi

अमावस्या के दिन प्रातःकाल पवित्र नदी या घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दे. इसके बाद पितरों के निमित्त तर्पण व दान करे. संभव हो तो व्रत रखकर भगवान विष्णु, श्री कृष्ण, माँ लक्ष्मी और भगवान् शिव की विधिवत पूजा करे. भगवान श्रीकृष्ण के मंत्रों का जाप करें. पितरों के देव आर्यमा की पूजा करें इससे पितृ प्रसन्न होते है और आपको उनका आशीर्वाद मिलता है.

पितरों को प्रसन्न करने के उपाय Margashirsha Amavasya Upay

  1. शास्त्रोंके अनुसार अमावस्या के दिन पवित्र नदी में या घर पर गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए और फिर पितरों के लिए तर्पण और पिंडदान करने से पितृ प्रसन्न होते है.
  2. अमावस्या के दिन पंचबलि यानि गाय, कुत्ता, कौआ, देव, और चींटी के लिए भोजन निकालें.
  3. अमावस्या की रात दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
  4. आज के दिन पितृ स्तोत्र और पितृ कवच का पाठ करने से पितरो का आशीर्वाद मिलता है.
  5. अमावस्या के दिन ब्राह्मणों और जरूरतमंदो को भोजन कराकर दान-दक्षिणा दें.
  6. अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है.
error: