मकर संक्रांति राशि अनुसार करे ये दान Makar Sankranti Date Time 2023

मकर संक्रांति तिथि शुभ मुहूर्त व उपाय 2023 Makar Sankranti Kab Hai 

सूर्य का धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करना मकर संक्रांति कहलाता है ज्योतिष अनुसार इस दिन से सूर्य उत्तरायण होते है मान्यता है की मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान करना और सूर्यदेव की उपासना करना शुभ होता है. कहा जाता है की आज के दिन किया गया दान कई गुना अधिक फल देता है। साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी रविवार के दिन मनाई जाएगी. आज हम आपको मकर संक्रांति पर आपकी राशि अनुसार किन-किन चीजों का दान करना शुभ होता है इस बारे में बताएँगे.

मेष राशि

शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन मेष राशि के जातको को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभ मुहूर्त में किसी जरूरतमंद को गुड़, मूंगफली, तिल व गेहूं का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

वृष राशि –

]सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए वृष राशि वालों को मकर संक्रांति के दिन सफेद वस्तुओं जैसे दूध, दही या सफ़ेद तिल का दान करना लाभकारी माना गया है|

मिथुन राशि –

मिथुन राशि  के जातको को मकर संक्रांति के दिन मूंग दाल, चावल, हरे फल, मिठाई एवं कंबल का दान करना चाहिए. इससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.

कर्क राशि-

ज्योतिष अनुसार कर्क राशि के जातको को इस मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को चावल, चांदी, सफेद तिल, काले चने की दाल, साबुत हल्दी, पीला कपड़ा, और खिचड़ी दान करना चाहिए इससे करियर में आ रही बाधा दूर हो सकती है.

सिंह राशि –

ज्योतिष अनुसार सिंह राशि के जातको मकर संक्रांति के दिन सूर्य की उपासना कर जरूरतमंद को गेहूं, गुड़ या खिचड़ी का दान करना शुभ बताया गया है|

कन्या राशि –

ज्योतिष की माने तो कन्या राशि के जातको के लिए आज के दिन जल में तिल डाल कर स्नान करना और किसी भी जरुरतमंद को खिचड़ी, कंबल, हरे कपड़े, तिल, मूंगफली का दान करना शुभ फल देने वाला होगा|

तुला राशि –

ज्योतिष अनुसार मकर संक्रांति के दिन तुला राशि के जातको को तिल का उबटन लगाकर स्नान करना चाहिए और इस दिन खिचड़ी और खीर का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा|

बृश्चिक राशि –

ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए और साथ ही शुभ मुहूर्त में कंबल, खिचड़ी, मटर, फल और तिल व गुड़ का दान करना शुभ माना गया है.

धनु राशि –

धनु राशि के जातकों को मकर संक्रांति पर जरूरतमंद लोगों को गुड़, पीला कपड़ा, खड़ी हल्दी एवं चने की दाल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से सेहत अच्छी रहती है और धन-धान्य का आर्शीवाद प्राप्त होता है.

मकर राशि –

मकर संक्रांति के दिन सूर्य को प्रसन्न करने के लिए और जीवन में सफलता के लिए काले कंबल, तेल एवं तिल का दान करना चाहिए. इससे जीवन में धन की कमी नहीं रहती है.

कुंभ राशि –

कुम्भ राशि के जातको के लिए मकर संक्रांति पर सूर्य और शनिदेव की उपासना बहुत ही फायदेमंद रहेगी साथ ही कुंभ राशि के जातको को इस दिन काला कपड़ा, उड़द दाल, खिचड़ी व तिल का दान करना चाहिए.

मीन राशि –

मकर संक्राति के दिन दान-पुण्य करना शुभ होता है. मीन राशि वालों को विशेष रूप से रेशमी कपड़ा, चने की दाल, चावल एवं तिल दान करना चाहिए. इससे सूर्य की कृपा मिलती है, और साथ ही हर क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होती है.

error: