महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2025 Mahashivratri 2025 Date
Mahashivratri Auspicious Dreams and Sign महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन निशितकाल में शिवपूजा करना बेहद शुभ होता है ज्योतिष अनुसार ऐसा माना जाता है की यदि किसी जातक को महाशिवरात्रि से पहले कुछ खास संकेत या स्वप्न दिखाई दे तो इसका अर्थ है की जल्द ही उस जातक पर महादेव की कृपा बरसने वाली है आइये जानते है महाशिवरात्रि 2025 में कब है, शुभ मुहूर्त और जानते है ये शुभ संकेत क्या है|
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2025 Maha Shivratri Date Time 2025
- साल 2025 में महाशिवरात्रि व्रत 26 फरवरी को रखा जाएगा|
- चतुर्दशी तिथि शुरू – 26 फरवरी प्रातःकाल 11:08 मिनट|
- चतुर्दशी तिथि समाप्त – 27 फरवरी प्रातःकाल 08:54 मिनट|
- निशिथ काल पूजा का समय – 26 फरवरी रात्रि 12:09 मिनट से रात्रि 12:59 मिनट|
- महाशिवरात्रि व्रत का पारण – 27 फरवरी प्रातःकाल 06:48 मिनट से प्रातःकाल 08:54 मिनट|
- आइये जानते है महाशिवरात्रि से पहले मिलने वाले शुभ संकेत क्या है|
सपने में शिव मंदिर या शिव का अभिषेक करना Maha Shivratri Dreams
स्वप्न शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि से पहले अगर आप सपने में शिव मंदिर, शिव प्रतिमा या खुद को शिवलिंग का अभिषेक करते हुए देखते है तो माना जाता है की जल्द ही महादेव की कृपा आप पर बरसने वाली है और आपके कष्ट दूर होने वाले है|
बेलपत्र दिखना Maha Shivratri Dreams
मान्यता है की यदि महाशिवरात्रि से पहले सपने में आपको बेलपत्र या बेलपत्र का पेड़ दिखाई दे. तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में समृद्धि बढ़ने वाली है और आपकी धन से जुड़ी हर समस्या दूर हो सकती है| यदि आप पांच पत्तियों वाले बेलपत्र का सपना देखते हैं तो यह बहुत शुभ होता है यह आपके जीवन में बदलाव होने के संकेत देता हैं।
रूद्राक्ष Maha Shivratri Dreams
शास्त्रों में रुद्राक्ष को शिव का रूप माना गया है. मान्यता है की यदि महाशिवरात्रि से पहले आपको रुद्राक्ष की माला या रूद्राक्ष का एक मनका भी अगर दिख जाए तो इसे भगवान शिव का आशीर्वाद समझना चाहिए. इसका अर्थ है की जल्द ही शिव कृपा से आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे.
शिव पार्वती देखना Maha Shivratri Dreams
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिव-पार्वती देखना बहुत शुभ माना जाता है. यदि किसी जातक को एकसाथ बैठे शिव पार्वती दिखाई दे तो ये दांपत्य जीवन में खुशियों के आगमन का संकेत होता है.
नाग के दर्शन होना Maha Shivratri Dreams
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में सांप या नाग देखता है तो यह भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देता है। महाशिवरात्रि से पहले सपने में नाग देवता का आना धन वृद्धि का संकेत माना जाता है और आपको भगवान् शिव का आशीर्वाद मिलने वाला है।