महाशिवरात्रि महाउपाय Mahashivratri Mahaupay 2025
Maha Shivratri Shubh Yog 2025 शास्त्रों के अनुसार वैसे तो प्रत्येक माह में आने वाली शिवरात्रि शिव पूजा के लिए खास होती है. लेकिन फाल्गुन मास में आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. यह दिन बाबा का जलाभिषेक और उन्हें प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ माना गया है. पंचांग के अनुसार साल 2025 में महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी के दिन है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और परिध योग का संयोग रहेगा साथ ही बुधादित्य योग, त्रिग्रही योग भी बनेगा. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के इस शुभ योग में भोलेबाबा को प्रसन्न करने के लिए क्या चढ़ाना चाहिए|
बेलपत्र अर्पित करे mahashivratri Puja samagri
भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय है. महाशिवरात्रि के दिन पूजा में भोलेबाबा को बिल्वपत्र जरूर अर्पित करे. मान्यता है कि भगवान शिव को बिल्वपत्र चढाने से एक करोड़ कन्याओं के कन्यदान का फल प्राप्त होता है है. महाशिवरात्रि के दिन तीन या 5 पत्तियों वाला बेलपत्र चढाने से मनोकामना पूरी होती है.
दूध से अभिषेक mahashivratri pooja samagri
शास्त्रों के अनुसार महादेव का अभिषेक करने पर वे जल्दी प्रसन्न होते है. मान्यता है की जो शिव भक्त महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को ठंडा दूध अर्पित करते है उन्हें आरोग्य का वरदान मिलता है इस दिन कच्चे दूध से भोलेबाबा का अभिषेक करना लाभकारी होता है. वही गंगाजल मिले जल से भगवान शिव का अभिषेक करना भी शुभ होता है.
गन्ने का रस mahashivratri puja samagri
गन्ने का इस्तेमाल हमेशा शुभ कार्यो के लिए किया जाता है गन्ने को मिठास और सुख का प्रतीक माना गया है मान्यता है कि महशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का गन्ने का रस से अभिषेक करने पर रिश्तो में मिठास बनी रहती है.
चीनी अर्पित करे mahashivratri samagri
शास्त्रों के अनुसार मान्यता है की शिवलिंग पर चीनी अर्पित करने से भगवान् शिव जल्दी प्रसन्न होते है. महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा को चीनी अर्पित की जाय तो इससे यश, वैभव और कीर्ति का वरदान प्राप्त होता है.
दही, शहद का अभिषेक mahashivratri puja samagri
शास्त्रों की माने तो महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का दही और शहद से अभिषेक करना चाहिए. इससे व्यक्ति को जीवन में स्थिरता, धनलाभ और मनोकामना पूरी होती है मान्यता है की शिवलिंग का दही से अभिषेक करने पर भोलेबाबा जल्द ही प्रसन्न होते है.
घी व इत्र mahashivratri puja samagri
शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का इत्र से अभिषेक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और दांपत्य जीवन में सुख-शांति आती है. शिवलिंग पर इत्र छिड़कना और घी से अभिषेक करना बेहद शुभ माना गया है.