माघ षट्तिला एकादशी उपाय Magh Shattila Ekadashi Shubh Yog   

षट्तिला एकादशी विधि Shattila Ekadashi Puja Vdhi

Shattila Ekadashi Shubh Yog  Shattila Ekadashi Shubh Yog   पंचांग के अनुसार साल 2023 में षटतिला एकादशी का व्रत 18 जनवरी को रखा जायेगा. शास्त्रों में एकादशी व्रत का महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि षटतिला एकादशी के दिन विधिवत पूजा करने से व्यक्ति हर तरह के पापों से मुक्ति पा लेता है। इस दिन स्नान दान का भी विशेष महत्व है इस साल षटतिला एकादशी कई शुभ योगो में आने के कारण बहुत खास होगी. आज हम आपको साल 2023 षट्तिला एकादशी व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

षट्तिला एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2023 Maagh Shattila Ekadashi Date Time 2023

  1. साल 2023 में माघ षट्तिला एकादशी का व्रत 18 जनवरी बुधवार के दिन रखा जायेगा.
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 17 जनवरी सायंकाल 06:05 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 18 जनवरी सायंकाल 04:03 मिनट पर|
  4. पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 19 जनवरी सुबह 07:14 मिनट से सुबह 09:21 मिनट तक|

षटतिला एकादशी शुभ योग 2023 Shattila Ekadashi Shubh Yog 2023

  1. ज्योतिष अनुसार साल 2023 में माघ मास की षटतिला एकादशी के दिन 3 शुभ रहेंगे.
  2. वृद्धि योग होगा- 18 जनवरी को सुबह 5:58 मिनट से 19 जनवरी सुबह 2:47 मिनट तक।
  3. अमृतसिद्धि योग- 18 जनवरी को सुबह 07:02 से 18 जनवरी शाम 05:22 तक
  4. सर्वार्थ सिद्धि योग – 18 जनवरी सुबह 07:02 से 18 जनवरी शाम 05:22 तक।

षट्तिला एकादशी पूजा विधि Paush Shattila Ekadashi Vrat puja Vidhi

एकादशी व्रत के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान कर व्रत का संकल्प ले. भगवान् विष्णु को जल अर्पित कर उन्हें चंदन का तिलक करे अब धूप-दीप जलाये और भगवान्क विष्णु जी के मंत्रो का जापकरते हुए उन्हें पंचामृत, नैवेद्य, तुलसी के पत्ते, पीले फल फूल व तिल अर्पित करे. षटतिला एकादशी पर 6 तरह से स्नान, उबटन, आहुति, तर्पण, दान और खाने के रूप में तिल का इस्तेमाल करना चाहिए इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. अंत में एकादशी व्रत कथा का पाठ कर आरती करे. पारण के दिन विधि पूर्वक पूजा कर ब्राह्मण को भोजन व दान देकर पारण करना चाहिए.

षट्तिला एकादशी उपाय Shattila Ekadashi Upay 2023

  1. शास्त्रों के अनुसार षटतिला एकादशी पर तिल से जुड़े उपाय बहुत लाभकाती माने जाते है. इस दिन तिल का उबटन लगाना चाहिए इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है.
  2. षटतिला एकादशी पर जल में काले तिल डालकर स्नान करना शुभ होता है.
  3. इस दिन तिल का सेवन करना चाहिए इससे भगवन विष्णु प्रसन्न होते है.
  4. इस एकादशी के दी तिल का दान और तिल का हवन करने पर मनोकामना पूरी होती है.
  5. इस दिन तिल डालकर भोजन बनाएं और भगवान विष्णु व माँ लक्ष्मी को इसका भोग लगाने के बाद ही तिल का सेवन करें. ऐसा करने से घर में धन-धान्य का आगमन होता है.
error: