जन्माष्टमी व्रत नियम Janmashtami Vrat Date Time 2021
जन्माष्टमी 2021 – जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है. प्राचीन कथाओ के अनुसार श्री कृष्ण जी का जन्म मथुरा नगरी में भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि के दिन कंस के कारागृह में देवकी की आठवीं संतान के रूप में हुआ था. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्त उपवास रखकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं हालांकि इस दिन कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि कृष्ण पूजा के दौरान कौन से काम शुभ नहीं माने जाते हैं.
तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए
ऐसी मान्यता है की जन्माष्टमी के दिन भूल कर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. भगवान विष्णु को श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है और तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं. इसलिए इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना शुभ नहीं माना जाता है.
चावल नहीं खाने चाहिए
जन्माष्टमी 2021 – पौराणिक कथाओ के अनुसार एकादशी और जन्माष्टमी के दिन चावल और जौ से बने भोज्य पदार्थ खाना वर्जित माना गया है इसलिए जन्माष्टमी पर इस बात का ध्यान रखे की जो कृष्ण भक्त आज व्रत रखते हैं उन्हें इस दिन चावल नहीं खाने चाहिए.
तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए
शास्त्रों के अनुसार यूँ तो किसी भी व्रत में तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए और सात्विक भोजन ही ग्रहण करने की परंपरा है इसीलिए जन्माष्टमी पर भी लहसुन, प्याज या कोई भी अन्य तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
किसी का अपमान ना करे
जन्माष्टमी 2021 – जन्माष्टमी कृष जन्मोत्सव पर्व है इस दिन किसी का अनादर या अपमान ना करें. कथाओ के अनुसार भगवान कृष्ण के लिए सभी भक्त एक समान ही हैं. इसीलिए सबका सम्मान करे.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.
गाय को नहीं सताना चाहिए
जन्माष्टमी 2021 – भगवान कृष्ण को गायों से बहुत अधिक प्रेम था. मान्यता है कि जन्माष्टमी पर किसी गाय का अपमान नहीं करना चाहिए कहा जाता है की जो लोग आज के दिन गायों की पूजा करते हैं उन्हें श्रीकृष्ण का आशीर्वाद मिलता है इसके अलावा इस दिन पेड़ों को काटना भी शुभ नहीं होता है.