जन्माष्टमी व्रत पूजन विधि Janmashtami Vrat Date Time 2020
जन्माष्टमी 2020 – जन्माष्टमी का पर्व भगवान् श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप मेमनाया जाता है यह हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है। कथाओ के अनुसार श्री कृष्ण जी का जन्म मथुरा नगरी में भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि के दिन ही हुआ था. कृष्ण भक्त हर साल उनके जन्मदिन का यह उत्सव धूमधाम से मनाते है और इस दिन व्रत, पूजा पाठ और जीवन में खुशहाली के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं| इस साल जन्माष्टमी का पर्व 11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जाएगा| आज इस वीडियो में हम आपको कुछ चीजें बताने जा रहे हैं, जिसे जन्माष्टमी से पहले घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है इससे घर में सुख-समृद्धि, सालभर माँ लक्ष्मी जी का आगमन और पूरे सालभर घर में शांति बनी रहती है तो आइये जानते है इन चीजों के बारे में|
गौ माता की प्रतिमा
भगवान् श्री कृष्णा को गौ माता से बाउट अधिक प्रेम है इसीलिए शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी या इससे पहले घर में गौ माता और उनके बछड़े की मूर्ति लाना बहुत ही शुभ होता है शास्त्रों में में गाय को माता के रूप में पूजा जाता हैं और ऐसी मान्यता है कि गाय में सभी देवी-देवता निवास करते हैं| इसीलिए जन्माष्टमी से पहले घर में गाय की प्रतिमा लाने से भगवान् का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है.;
मोरपंख
दूसरी प्रभावशाली चीज है भगवान श्री कृष्णा को अति प्रिय मोरपंख | मान्यता है की जन्माष्टमी के दिन या इससे ठीक पहले यदि आप घर में मोरपंख लेकर आते है तो भगवान की कृपा आपपर सदैव बनी रहती है. इससे न सिर्फ घर की नकारात्मकता दूर होती हैं बल्कि इससे राहू की महादशा को भी दूर किया जा सकता हैं|
बांसुरी
भगवान कृष्ण को बाँसुरी अत्यधिक प्रिय है इसीसलिए यदि आप इस जन्माष्टमी या जन्माष्टमी से ठीक पहले अपने घर में बांसुरी लेकर आते है तो आपको भगवान् नारायण और माँ लक्ष्मी ज का आशीर्वाद हमेशा प्राप्त होता रहता है बांसुरी से घर में सकारात्मकता बनी रहती हैं और साथ ही घर से वास्तु दोष भी सदा के लिए दूर हो जाता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे की जब भी आप घर में बांसुरी रखे तो उसका मुख जमीन की ओर रखे|
यमुना जी का पानी
कथाओ के अनुसार भगवान श्री कृष्ण जी का सबसे ज्यादा समय यमुना जी के तट पर ही बीतता था इसीलिए अगर संभव हो सके तो जमुना नदी का जल घर लाकर इसे किसी पात्र में रखकर भगवान कृष्ण के मूर्ति के सामने रखे| इससे आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याएँ दूर होने लगेंगी और आपपर सदा लड्डू गोपाल की कृपा बनी रहेंगी
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020
तुलसी
भगवान विष्णु जी को तुलसी बहुत प्रिय हैं यूँ तो तुलसी जी का पौधा हर घर में होता ही है कहा जाता है की जिस घर में तुलसी जी होती है उस घर को कभी भी नकारात्मक शक्तिया प्रभवितनहि करती है. यदि जन्माष्टमी से पहले या जन्माष्टमी के दिन आप अपने घर में तुलसी का पौधा या फिर तुलसी की माला लेकर आते है तो हमेशा आपके घर पर माँ लक्ष्मी जी का स्थिर निवास रहता है.