खरमास तुलसी पूजन महत्व Kharmas Puja
Kharmas 2024 Date Time शास्त्रों में खरमास का महीना शुभ नहीं माना गया है. इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किये जाते है. हालाँकि खरमास में किये गए पूजा-पाठ और विषेशकर तुलसी पूजन से कई गुना अधिक फलो की प्राप्ति होती है ज्योतिष अनुसार जब सूर्य गुरु की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं तो उस दिन से खरमास की शुरुआत होती है. खरमास साल में दो बार आता हैं. आइये जानते है 2024 दिसंबर में खरमास कब से लगेगा, खरमास के नियम और इस माह में तुलसी पूजन का महत्व क्या है|
खरमास कब से लगेगा 2024 Kharmas Starting Date Time 2024
साल 2024 में 15 दिसंबर से खरमास आरंभ होगा. इस दिन सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार, 15 दिसंबर 2024 को सूर्य रात्रि 10:19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन धनु संक्रांति मनाई जाएगी. वही खरमास का समापन 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन होगा.
खरमास – तुलसी पूजा का महत्व Kharmas Ka Mahatva
शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय माना गया है. तुलसी पूजा से घर-परिवार में समृद्धि आती है. कहा जाता है की खरमास के दौरान नकारात्मकता ऊर्जा अधिक सक्रीय रहती है. ऐसे में तुलसी पूजन से नकारात्मकता दूर होती है. खरमास में प्रातःकाल तुलसी जी में जल चढ़ाना और शाम को दीपक लगाने से सभी प्रकार के दोष दूर होते है.
खरमास के नियम Kharmas Ke Niyam
- खरमास में तुलसी को दीपदान, जल दान और धूपदान करना लाभकारी होता है लेकिन खरमास में तुलसी जी को सिंदूर या कोई अन्य सुहाग की सामग्री अर्पित नहीं करनी चाहिए.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास के दौरान सूर्यदेव और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए|
- खरमास में सगाई, शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, किसी भी नए काम की शुरुआत, निवेश, घर या गाड़ी खरीदना जैसे कार्य वर्जित माने जाते है|
- खरमास में जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए।
- खरमास या मलमास में तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए|
- इस माह में तुलसी के पत्ते भी नहीं तोड़नेचाहिये.