घर में अगर गंगाजल रखते है तो इन जरूरी बातो का रखे खास ख्याल Keep Gangajal At Home According Vaastu

घर में गंगाजल रखने के नियम Keeping Gangajal Rules

Keep Gangajal At HomeKeep Gangajal At Home शास्त्रों में पवित्र नदी गंगा का विशेष महत्व है। माना जाता है की गंगा नदी में स्नान करने मात्र से आपके सारे पाप धुल जाते हैं और आपका दुर्भाग्य दूर हो जाता है। इसीलिए भक्त अपने घरो में गंगाजल को रखते है धार्मिक अनुष्ठानो में भी इसका प्रयोग किया जाता है. अगर आप भी अपने घर में पवित्र गंगाजल रखते है तो आपको कुछ जरूरी बातो के बारे में पता होना चाहिए. तो आइये जानते है गंगाजल को घर में रखने के साथ ही आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

साफ़ सफाई का ख्याल रखे

अगर आपके घर में भी गंगाजल है तो इस बात का विशेष ख्याल रखे की घर में अपने जहां गंगाजल रखा है, वहां साफ-सफाई होनी चाहिए और साथ ही उस स्थान पर तामसिक भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योकी शास्त्रों में गंगा जल पूजनीय माना गया है इसीलिए इसके आसपास हमेशा पवित्रता बनाए रखनी चाहिए।

गंगाजल रखने की सही दिशा

यदि आप भी घर में गंगाजल रखते है तो इस बात की आपको जानकारी होनी चाहिए की गंगाजल को हमेशा सही दिशा में ही रखे. गंगाजल को हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए क्योकि यह दिशा भगवानो की दिशा होने के साथ ही धार्मिक कार्यो के लिए सबसे उचित मानी जाती है.

गंगाजल को प्लास्टिक के पात्र में न रखे

अधिकतर लोग गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल या डिब्बे में रखते है लेकिन अगर हम शास्त्रों की माने तो गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक के बर्तन में नहीं रखना चाहिए बल्कि इस पवित्र जल को हमेशा तांबे, चांदी के बर्तन या अन्य किसी धातु से बने बर्तन में ही रखना चाहिए।

गंगाजल अँधेरे में न रखे

गंगाजल घर में रखने से जुडु एक ख़ास बात ये भी है की कभी भी गंगाजल को अंधेरे स्थान पर ना रखें। इसके साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए रोजाना घर में गंगाजल का छिड़काव करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020.

स्वच्छ हाथो से गंगाजल को छुए

मान्यता है की गंगा जल को कभी भी गंदे या जूठे हाथों से नहीं छूना चाहिए। गंगाजल का उपयोग करने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। इसके बाद मां गंगा का ध्यान करते हुए और उन्हें प्रणाम करने के बाद ही गंगाजल का प्रयोग करना चाहिए।

error: