कामिका एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2021 Kamika Ekadashi 2021 Date

कामिका एकादशी 2021 Kamika Ekadashi Puja Muhurat 2021

Kamika Ekadashi 2021 DateKamika Ekadashi 2021 Date प्रत्येक मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में 2 एकादशी तिथियां आती है सावन मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी कामिका एकादशी के नाम से जानी जाती हैं। साल की सभी एकादशियों की तरह इस एकादशी के दिन भी भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है. मान्यता है की कामिका एकादशी का व्रत करने से 88 हजार ब्राह्राणों को भोजन कराने के बराबर का फल प्राप्त होता है आज हम आपको साल 2021 सावन कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी व्रत की सही तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

कामिका एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2021 Kamika Ekadashi Date time 2021

  1. साल 2021 में कामिका एकादशी 4 अगस्त बुधवार को है |
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 3, अगस्त दोपहर 12:59 मिनट पर |
  3. एकादशी तिथि समाप्त –4, अगस्त शाम 03:17 मिनट पर |
  4. एकादशी व्रत के पारण का समय होगा – 5 अगस्त प्रातःकाल 05:45 मिनट से प्रातःकाल 08:26 मिनट |

कामिका एकादशी पूजा विधि Kamika Ekadashi Puja Vidhi

एकादशी व्रत की शुरुआत दशमी तिथि की रात्रि से ही हो जाती है। शास्त्रों के अनुसार व्रती को दशमी तिथि की रात्रि सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए एकादशी की सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें। स्नान के बाद पूजास्थल पर विष्णु प्रतिमा के सामने धूप दीप जलाकर उन्हें फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल आदि अर्पित करें और फिर विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें इसके बाद व्रत कथा पढ़े और आरती करे. अगले दिन सुबह व्रत का पारण करे. इस दिन ब्राह्मण भोज और दान-दक्षिणा का विशेष महत्व होता है। इसीलिए ब्राह्मण भोज करवाकर दान-दक्षिणा के साथ उन्हें विदा करे.

कामिका एकादशी नियम Kamika Ekadashi Niyam

  1. कामिका एकादशी व्रत का नियम तीन दिन यानी दशमी, एकादशी और द्वादशी तक होता है.
  2. इन तीनो दिन व्रती को चावल नहीं खाने चाहिए और लहसुन, प्याज और मसुर की दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
  3. दशमी के दिन एक समय भोजन ग्रहण करना चाहिए और सूर्यास्त के बाद कुछ भी नहीं खाना चाहिए.
  4. एकादशी के दिन घर में विशेषकर पूजास्थल व पूजन सामग्री में स्वछता का ख्याल रखे.
  5. कामिका एकादशी के दिन हो सके तो दूसरों की मदद करें। किसी जरूरतमन्द को अन्न दान करना शुभ रहता है।Kamika Ekadashi 2021 Date प्रत्येक मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में 2 एकादशी तिथियां आती है सावन मास के कृष्ण पक्ष में आने
  6. एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को ही करना चाहिए।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

कामिका एकादशी उपाय Kamika Ekadashi Upay

  1. कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी को पंचामृत से स्नान करना शुभ होता है.
  2. इस दिन भगवान विष्णु जी को पूजा में तुलसी के पत्ते अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है
  3. जीवन में धनलाभ के लिए कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के साथ साथ माता लक्ष्मी जी की पूजा करे.Kamika Ekadashi 2021 Date प्रत्येक मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में 2 एकादशी तिथियां आती है सावन मास के कृष्ण पक्ष में आने
  4. कामिका एकादशी के दिन श्री सुक्त का पाठ करने से मां लक्ष्मी अपने भक्तो पर जल्द ही प्रसन्न होती हैं।
  5. कामिका एकादशी के दिन विष्णु जी को पान, सुपारी और लौंग अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते है.
error: