जया एकादशी 2023 जरूर रखे इन बातो का ध्यान Jaya Ekadashi Niyam  

एकादशी व्रत के नियम Jaya Ekadashi Niyam

Jaya Ekadashi Niyam  Jaya Ekadashi Niyam   प्रत्येक मास की एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन जया एकादशी व्रत किया जाता है. कहते है की इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है. साल 2023 में माघ मास की अंतिम एकादशी व्रत 1 फरवरी को रखा जायेगा. शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की इस दिन व्रत रखने वाले जातको कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ताकि व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके. आज हम आपको जया एकादशी व्रत पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त और इसके बेहद ही खास नियमो के बारे में बताएँगे.

जया एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2023 Magh Jaya Ekadashi Date Time 2023

  1. साल 2023 में जया एकादशी का व्रत 1 फरवरी बुधवार के दिन रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 31 जनवरी सुबह 11:53 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 01, फरवरी दोपहर 02:01 मिनट पर|
  4. पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 2 फ़रवरी प्रातःकाल 07:09 मिनट से 09:19 मिनट तक|
  5. सर्वार्थ सिद्धि योग होगा – सुबह 7:11 मिनट से 2 फरवरी को रात 3:22 मिनट तक|

एकादशी व्रत के नियम Ekadashi Niyam

प्रत्येक व्रत के कुछ नियम है जिनका पालन करने पर जातक को व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है मान्यता है की व्रत करने वाले जातक को इन नियमो का पालन अवस्य ही करना चाहिए ताकि भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त की जा सके आइये जानते है ये नियम क्या है.

इन चीजों का सेवन ना करे Ekadashi Niyam

धार्मिक मान्यतानुसार जया एकादशी के दिन व्रती को चावल, पान, बैंगन, गोभी, जौ या पालक इत्यादि चीजों  का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही तामसिक चीजों का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है.

सूर्योदय के बाद ना सोये Ekadashi Niyam

शास्त्रों के अनुसार व्रत के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. कहा जाता है की जया एकादशी का व्रत रखने वाले जातक को इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान् विष्णु का ध्यान करना चाहिए. ऐसा करने से व्रती को पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

तुलसी की पत्तिया ना तोड़े Ekadashi Niyam

धार्मिक मान्यता अनुसार किसी भी एकादशी के दिन तुलसी की पत्तिया नहीं तोड़नी चाहिए. पूजा के लिए एक दिन पूर्व ही तुलसी की पत्तिया तोड़कर रख लेनी चाहिए साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे की तुलसी की पत्तिया नाखूनों से नहीं तोड़नी चाहिए.

किसी की निंदा ना करे Ekadashi Niyam

शास्त्रों के अनुसार किसी की निंदा करना शुभ नहीं माना जाता है. एकादशी व्रत के दिन किसी भी दूसरे व्यक्ति की चुगली, झूठ बोलना या किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए. इससे व्यक्ति का मन दूषित होता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कभी भी दूषित मन से की हाई भक्ति का फल नहीं मिलता है.

बाल व नाखून ना काटे Ekadashi Niyam

शास्त्रों में बताया गया है की एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए और ना ही नाखून काटने चाहिए. इसके अलावा इस दिन घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए ताकि चीटियों या छोटे-छोटे जीवों को कोई नुकसान ना पहुंचे.

error: