सावन में हरी चूड़ियाँ क्यों पहनते है Sawan Month 2021
Green Bangles in Sawan Month शास्त्रों के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है इसीलिए भगवान शिव के भक्त इस माह उनकी विशेष पूजा आराधना करते है. वही ज्योतिष अनुसार हरा रंग सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. सावन के महीने में हरे रंग का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है इस समय चारो और प्रकर्ति हरे रंग में समायी रहती है सावन के महीने में सभी सुहागन महिलाये हरे रंग की चूड़ियाँ पहनती है. लेकिन क्या आप जानते है की सावन माह में हरे रंग की चूड़ियाँ पहनने की पीछे कारण क्या है आज हम आपको बताएँगे की आखिर सावन के महीने में हरे रंग की चूड़ियाँ पहनने को महत्व क्यों दिया जाता है तो आइये जानते है इसके पीछे छुपा रहस्य क्या है.
सौभाग्य का रंग
Green Bangles in Sawan Month धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरा रंग सौभाग्य, प्रेम, सुहाग और खुशहाली का रंग माना जाताहै इसीलिए सावन यानि की हरियाली के इस महीने में सुहागन महिलाये हरी चूड़ियाँ और हरे वस्त्र पहनकर प्रकर्ति और भगवान् को धन्यवाद देती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने में हरा रंग उपयोग करने से भाग्य मजबूत होता है. यह माह विशेषकर भगवान् शिव और माता पार्वती की आराधना कर अखंड सौभाग्य पाने का भी महीना होता है इसीलिए इस महीने सुहागन महिलाये हरे रंग की चूड़ियाँ पहनकर भगवान् शिव व माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करती है.
बुद्ध ग्रह मजबूत होता है
Green Bangles in Sawan Month ज्योतिष अनुसार हरा रंग बुद्ध ग्रह का प्रतीक होता है और बुद्ध ग्रह को करियर और व्यापार से जोड़कर देखा जाता है कहते है की सावन में हरा रंग धारण करने से बुद्ध प्रसन्न होते हैं और महिलाओ को सुख वैभव व धन धान्य प्रदान करते है. ज्योतिष अनुसार हरा रंग व्यक्ति की खुशहाली व कामयाबी के लिए बहुत शुभ होता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.
शिव होते है प्रसन्न
मान्यता है की शिव के प्रिय मास सावन में हरा रंग पहनने से शिव जल्दी प्रसन्न होते है भगवान् शिव को हरियाली विशेष प्रिय है वही सावन में हरे रंग की चूडिया पहनने से भगवान् शिव के साथ साथ विष्णु जी भी प्रसन्न होते है. हरा रंग जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरता है दरअसल सावन माह खुद को प्रकर्ति से जोड़ने का महीना माना जाता है जिसका सकारात्मक असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है.