आईडिया का नया 4G फ़ोन Idea Cellular Idea 4G Smartphone in Hindi
Idea 4G smartphone- रिलायंस 4जी फीचर फोन के बाद अब आइडिया सेल्युलर भी अपना सबसे सस्ता फोन मार्किट में लाने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी कई हैंडसेट मेकर कंपनियों के साथ सस्ते फोन लेन के विषय में बात कर रही है। हालांकि आइडिया ने ये बात साफ़ कर दी है कि यह फोन जियो जैसा सब्सिडी वाला नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
सबसे सस्ता 4G स्मार्टफ़ोन Idea 4G smartphone-
मीडिया और सोशल मीडिया में चल रहीं खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि आइडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी सस्ते मोबाइल फोन जल्द ही मार्किट में उतारने के लिए काम कर रही है। इस फोन की कीमत सिर्फ 2,500 रुपये होगी। साथ ही खबर है कि यह फोन डुअल सिम होगा ताकि कस्टमर दूसरी कंपनियों के भी सिम कार्ड यूज कर सकें।